चित्रकूट। यूपी के चित्रकूट जिले में उस समय आधी रात को एक गांव में सन्नाटा पसर गया, जब लोगों को पता चला कि एक युवक ने अपनी पत्नी की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी। काफी देर तक ग्रामीण घटनास्थल पर बूत की तरह खड़े रहे, इस बीच आरोपी बच्चे को ढाल बनाकर भागने का प्रयास किया तो कुछ ग्रामीणों ने उसे घेरकर बदल दिया। इस बीच आरोपी के बच्चे भी जाग गए वह घर के बाहर भीड़ और अंदर मां सिर कटा देखकर सन्न रह गए।
यह दिल दहलाने वाला मामला चित्रकूट जिले के मऊ थाना क्षेत्र के शेषा सुबकरा गांव का हैं। यहां की रहने वाली 12 साल की कबूतरी के सामने उसके पिता ने उसकी मां गला काटकर हत्या कर दी। किसी तरह अपने घर से निकलकर बच्ची जब दादा के घर पहुंची तो मारे डर के उसके गले से आवाज नहीं निकल रही थी, उसने इशारे से पड़ोस दादा को घर की तरफ चलने को कहा। घटनाक्रम पहुंचे ग्रामीणों की आवाज नहीं निकली लोग हैरान थे आखिर क्यों लालचंद्र इतनी बड़ी घटना को कैसे अंजाम दे दिया।
गर्दन पर किए तीन-चार वार
परिजनों के अनुसार हत्यारोपी ने पत्नी के गले में कम से कम तीन-चार वार किए हैं।मृतका का पति लालचंद्र निषाद नदियों से निकाली जाने वाली बालू के कार्य में मजदूरी का काम करता है। परिवार के सभी सदस्य खुशहाली से अपना जीवन व्यतीत करते थे। गुरुवार की रात्रि हुए हादसे के बाद मृतका की पुत्री कबूतरी व उसके दो पुत्रों का हाल बेहाल है। पड़ोसी भी यह समझ नहीं पा रहे हैं कि आखिर इतनी बड़ी घटना को अंजाम लालचंद्र ने कैसे दे दिया। पोस्टमार्टम हाउस में भी मृतका के परिजन घटना को लेकर सहमे नजर आए। वह घटना के बारे में ठीक से बता भी नहीं पा रहेहैं। पुलिस ने गृह कलेश व चरित्र पर शक की बात बताई है।
चरित्र पर शक के चलते मारा
अपर एसपी चक्रपाणि त्रिपाठी, सीओ राजकमल व थानाध्यक्ष राजीव कुमार सिंह शुक्रवार तड़के ही पुलिस फोर्स के साथ पहुंच गए। हत्यारोपी को कुल्हाड़ी समेत गिरफ्तार कर थाने भेज दिया गया। अपर एसपी ने बताया कि हत्याकांड को गृह क्लेश व महिला के चरित्र पर शक के चलते अंजाम दिया गया। हत्यारे के बड़े भाई हरिशचंद्र ने बताया कि हत्यारे लालचंद निषाद का कई दिनों से मानसिक संतुलन सही नहीं था। जिसको लेकर उसका इलाज भी हो रहा था। आज भी घर में दवाएं रखी हुई हैं। मृतका का मायका रुपौली गांव में है। लगभग 20 साल उसकी शादी हुई थी।