होण्डा मोटरसाइकिल ने देश भर में शुरू किया शाईन का डिस्पैच

203
Honda Motorcycle starts nationwide dispatch of Shine
स्टाइलिश और शानदार शाईन पांच कलर्स- ब्लैक विद रैड स्ट्राइप्स, ब्लैक विद ब्लू स्ट्राइप्स, ब्लैक विद ग्रीन स्ट्राइप्स, ब्लैकविद गोल्ड स्ट्राइप्स और ब्लैक विद ग्रे स्ट्राइप्स में उपलब्ध है।

लखनऊ, बिजनेस डेस्क। होण्डा मोटरसाइकिल एण्ड स्कूटर इंडिया ने नरसापुरा (कर्नाटक) स्थित अपनी तीसरी फैक्टरी सेदेश भर में शाईन का डिस्पैच शुरू कर दिया है। नई लॉन्च की गई मोटरसाइकलको एक विशेष कार्यक्रम के दौरान रोल-आउट किया गया। इस अवसर पर तसुतुसुमु ओतानी- प्रेज़ीडेन्ट, सीईओ एवंमैनेजिंग डायरेक्टर, होण्डा मोटरसाइकिल एण्ड स्कूटर इंडिया (एचएमएसआई), विनय ढींगरा, सीनियर डायरेक्टर, एचआर एण्ड एडमिनिस्ट्रेशन (एचएमएसआई),नवीन अवाल- डायरेक्टर, प्रोडक्शन (एचएमएसआई) तथा एचएमएसआई के अन्य वरिष्ठ सदस्य मौजूद थे।

ईंधन-प्रभावी मोटरसाइकिल

मार्च 2023 में लॉन्च की गई शाईन ईएसपी(एन्हान्स्ड स्मार्ट पावर) से पावर्ड नए 100 सीसी ओबीडी 2 कम्प्लायन्ट इंजन तथा 12 नएपेटेंट ऐप्लीकेशन्स के साथ आती है। ऐसे में यह भारत की सबसे भरोसेमंद,किफ़ायती और ईंधन-प्रभावी मोटरसाइकिल है। अपने बेहतरीन फीचर्स औरआधुनिक टेक्नोलॉजी के साथ शाईन राइडर को आरामदायक, सुविधाजनक, टिकाउ और स्टाइलिश अनुभव प्रदान करती है और हर तरह की सड़कों पर राईड को मज़ेदार बनादेती है। स्टाइलिश और शानदार शाईन पांच कलर्स- ब्लैक विद रैड स्ट्राइप्स, ब्लैक विद ब्लू स्ट्राइप्स, ब्लैक विद ग्रीन स्ट्राइप्स, ब्लैकविद गोल्ड स्ट्राइप्स और ब्लैक विद ग्रे स्ट्राइप्स में उपलब्ध है। इसकी कीमत रु 64,900(एक्स-शोरूम, महाराष्ट्र) है।

इसे भी पढ़ें….

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here