प्रतापगढ़ में बड़ा हादसा: कार ने ई-रिक्शा में मारी टक्कर पति-पत्नी समेत चार की मौत, तीन घायल

210
While returning from wedding procession, Bolero was hit by a truck, three died, four injured
सभी घायलों को सुबह करीब पांच बजे लोहिया अस्पताल लाया गया।

प्रतापगढ़। यूपी के प्रतापगढ़ जिले में सोमवार शाम को बेकाबू कार ने ई.रिक्शा को टक्कर मार दी। हादसे में महिला समेत चार लोगों की मौत हो गई। जबकि मासूम बच्ची समेत चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को मेडिकल कॉलेज भेजा और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। हादसा लखनऊ- वाराणसी राजमार्ग पर राजापुर मानापट्टी के पास हुआ।

शादी की तैयारी से लौट रहे थे सभी

प्रतापगढ़ के दहिलामऊ निवासी अधिवक्ता अनुज श्रीवास्तव की भतीजी की मंगलवार को शादी है। इसके लिए अनुज के परिजन सोमवार को अपने पैतृक घर रानीगंज के कायस्थ पट्टी गए थे। जहां मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद अनुज अपने परिवार के लोगों के साथ देर शाम ई-रिक्शा से घर लौट रहे थे। राजापुर मानापट्टी के करीब सामने से आ रही अनियंत्रित कार ने ई-रिक्शा में टक्कर मार दी। टक्कर लगने से ई-रिक्शा का परखचा उड़ गया।

घर में मंगलवार को है शादी

अनुज की भतीजी की शादी को लेकर घर में खुशी का माहौल था। हर कोई खरीदारी करने में लगा था। घर से लेकर मैरिज हाल तक शादी की तैयारियां चल रही थी। घर में मंगल गीत गाए जा रहे थे। हादसे में चार लोगों के मौत की सूचना मिलते ही परिवार में मातम छा गया। वहीं सीओ रानीगंज विनय शहानी ने बताया की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचकर सभी को अस्पताल भिजवाया। जहां चार लोगों को मृत घोषित कर दिया गया। वहीं तीन गंभीर घायलों क़ो प्रयागराज मेडिकल कालेज रेफर कराया गया।

इनकी हुई मौत

  • सौम्या श्रीवास्तव पत्नी नवीन श्रीवास्तव निवासी मरियानी थाना ऊंचाहार जनपद रायबरेली उम्र 30 वर्ष
  •  आस्था उर्फ अनुप्रिया श्रीवास्तव पत्नी अनुज श्रीवास्तव निवासिनी दहिलामऊ थाना कोतवाली नगर जनपद प्रतापगढ़ उम्र
  • ई रिक्शा ड्राइवर नाम पता अज्ञात उम्र करीब 35 वर्ष
  • नवीन श्रीवास्तव पुत्र शशीकांत श्रीवास्तव निवासी दहिलामऊ थाना कोतवाली नगर प्रतापगढ़

यह लोग हुए घायल

  • नव्या श्रीवास्तव पुत्री नवीन श्रीवास्तव उम्र करीब 4 माह
  • प्रीति श्रीवास्तव पत्नी अनूप श्रीवास्तव निवासिनी दहिलामऊ थाना कोतवाली नगर जनपद प्रतापगढ़ उम्र करीब 40 वर्ष
  • अनुज श्रीवास्तव पुत्र विमलेश श्रीवास्तव निवासी दहिलामऊ थाना कोतवाली नगर प्रतापगढ़ उम्र करीब 40 वर्ष।

इसे भी पढ़ें….

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here