मनोरंजन डेस्क।15 अगस्त को इंडियन आइडल 12 का ग्रैंड फिनाले सम्पन्न हुआ। जिसमे टॉप 6 कंटेस्टेंट्स ने एक से बढ़कर एक परफॉर्मेंस दी, फ़िलहाल कड़े मुकाबले के बीच पवनदीप राजन ने ‘इंडियन आइडल 12’ का खिताब जीता लिया है। ग्रैंड फिनाले के इस खास मौके पर सभी कंटेस्टेंट्स के परिवार मौजूद रहे। पवनदीप राजन का भी परिवार उत्तराखंड से उन्हें समर्थन देने के लिए आया हुआ था। इस शो में उनकी कड़ी टक्कर अरुणिता कांजीलाल से थी, जो सेकंड रनरउप भी रही। पवनदीप राजन ने एक इंटरव्यू में बताया कि वो उत्तराखंड के बच्चों के लिए एक म्यूजिक स्कूल खोलना चाहते है ताकि टैलेंटेड बच्चों को सही शिक्षा मिल सके।
पवनदीप राजन को पुरस्कार स्वरूप एक ट्रॉफी, 25 लाख रुपये नकद और एक कार दिया गया। फिनाले एपिसोड में कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा सहित द ग्रेट खली बतौर मेहमान मौजूद रहे। शो के जज हिमेश रेशमिया, सोनू कक्कड़ और अनु मलिक रहे। ‘इंडियन आइडल’ के 12वें सीजन को आदित्य नारायण ने होस्ट किया। फिनाले में भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया ने भी अपने कॉमेडी से दर्शको को खूब हंसाया।
इसे भी पढ़ें…
अफगानिस्तान की पहली महिला मेयर जरीफा ने कट्टरपंथियों को दी चुनौती, ‘तालिबानी आएं मुझे मार डालें’
श्वेता की बेटी पलक तिवारी ने हॉट अदा से ढाया कहर, ब्लैक ट्यूब टॉप में दिखाईं कातिल अदाएं