मथुरा। प्रदेश में नशे का कारोबार करने वालों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी हैं। इसी क्रम में शनिवार को मथुरा पुलिस ने नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के साथ मिलकर नशे का कारोबार करने वाले ड्रग्स माफिया के ठिकाने पर छापा मारा है। संयुक्त टीम ने ड्रग्स कारोबारी के घर से साढ़े 3 क्विंटल गांजा बरामद किया। आरोपी ने गांजे की यह खेप घर में बने मंदिर के तहखाने में छिपाकर रखी थी। पुलिस अभी मौके पर तलाशी में जुटी हुई है।
आरोपी पत्नी के साथ गिरफ्तार
मथुरा की राया पुलिस एनसीबी की टीम के साथ थाना क्षेत्र के पड़रारी गांव में पहुंची। टीम ने यहां के रहने वाले तेजवीर के घर पर छापा मारा। ड्रग्स माफिया के घर छापा पड़ते ही मौके पर हड़कंप मच गया। तेजवीर के लिए नशे का काम करने वाले भागने लगे। टीम ने मौके से तेजवीर उसकी पत्नी और एक अन्य व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया। जबकि उसका एक साथी मौके से भागने में सफल रहा।
तेजवीर गांव और आसपास के इलाके में अच्छी छवि और रसूखदार व्यक्तित्व को दिखाता था। धार्मिक कार्यक्रमों में तेजवीर पहुंचता और अपने को धार्मिक दर्शाता था। सूत्रों के अनुसार तेजवीर के कई बड़े नेताओं से संपर्क हैं। इसने अपनी गाड़ी पर भाजपा का झंडा लगा रखा था। तेजवीर ने गाड़ी पर जय इच्छा पूर्ति धाम संगीत प्रकोष्ठ का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भी लिखवा रखा था।
भगवा भेष में रहता है तेजवीर
तेजवीर के घर से साढ़े 3 क्विंटल गांजा बरामद किया। तेजवीर ने यह गांजा अपने घर के अंदर बने मंदिर के तहखाने में छुपा रखा था। बरामद गांजे की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 1 करोड़ 75 लाख रुपये आंकी गई है। तेजवीर कभी भगवा धारण कर लेता था तो कभी साधु वेश बनाकर घूमता था।टीम ने तेजवीर के घर से छापेमारी के दौरान 1 लाख 70 हजार रूपए बरामद किए। इसके अलावा सोने चांदी के आभूषण,गाड़ी और मोटर साइकिल भी बरामद की है। पुलिस और NCB की टीम अभी मौके पर कार्यवाही में जुटी है। इस मामले में अभी पुलिस कुछ भी बताने को तैयार नहीं है। जानकारी के अनुसार इस मामले में देर शाम तक पुलिस खुलासा कर सकती है।
इसे भी पढ़ें…
- योगी का अखिलेश पर कटाक्ष आपने माफिया को संरक्षण दिया, हम उन्हें मिट्टी में मिला देंगे
- यूपी: जातीय व साम्प्रदायिक सियासत ने कांग्रेस को किया बेबस, बुनियादी मुद्दों को जमीन पर उतारने की चुनौती!
- प्रेमिका ने किसी और से दिल लगाया तो दिलजले प्रेमी ने सरसों के खेत में उतारा मौत के घाट