जेके टायर ने आफ-द-रोड टायर सेगमेन्ट में अपनी स्थिति को और मजबूत बनाया

169
JK Tire further strengthens its position in the off-the-road tire segment
उद्योग जगत एवं खनन की विभिन्न ज़रूरतों को पूरा करने के लिए कंपनी अपने उत्पादों की व्यापक रेंज पेश करती है।

नई दिल्ली,बिजनेस डेस्क। देश के अग्रणी टायर निर्माताओं में से जेके टायर भारतीय टायर उद्योग में इनोवेशन्स लाने में अग्रणी रही है और इसी प्रतिबद्धता को आगे बढ़ाते हुए कंपनी ने आज बाॅमा एक्सपो 2023 में तीन नए आफ-द-रोड (ओटीआर) टायर्स लाॅन्च किए।

अल्ट्रा लार्ज ओटीआर टायर कैटेगरी में लीडर, कंपनी भारत   के सबसे बड़े टायर साइज़- 40.00.57 12 फीट डायामीटर और तकरीबन 3400 किलोग्राम वज़न – के निर्माण में अग्रणी है। कंपनी ने दो सबसे बड़े आफ-द-रोड टायर 12 फीट ऊँचाई और लगभग 3.4 टन के टम्ड 045 के लिए प्रतिष्ठित लिमका बुक आफ रिकाॅर्ड्स में भी अपना नाम दर्ज कर उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की है। उद्योग जगत एवं खनन की विभिन्न ज़रूरतों को पूरा करने के लिए कंपनी अपने उत्पादों की व्यापक रेंज पेश करती है।

सर्वश्रेष्ठ परफोर्मेन्स और टिकाऊ

इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए श्री अनुज कथुरिया, प्रेज़ीडेन्ट (भारत), जेके टायर एण्ड इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड ने कहा, ‘‘जेके टायर ने कई अत्याधुनिक एवं तकनीकी रूप से उन्नत प्रोडक्ट्स पेश किए हैं। आफ-द-रोड टायर सेगमेन्ट में हमारी मजबूत स्थिति इनोवेशन्स के लिए हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाती है। हम ऐसे प्रोडक्ट्स लेकर आते हैं जो सबसे चुनौतीपूर्ण भारतीय परिस्थितियों में सर्वश्रेष्ठ परफोर्मेन्स दें और टिकाऊ बने रहें। हमें विश्वास है कि ये तीन नए टायर अपनी कैटेगरी में बेहतरीन साबित होंगे और ओटीआर टायर बाज़ार में हमारी स्थिति को और अधिक मजबूत बनाएंगे।

ज़्यादा सुरक्षा देते हैं

इसके अलावा स्किड स्टीयर लोडर्स के लिए दो नए टायर 23X8.50-12 JET TRAX ULTIMA और 23X5.7-12 JET TRAX SUPER II  भी लाॅन्च किए गए, जिन्हें खासतौर पर अन्तर्राष्ट्रीय बाज़ारों को ध्यान में रखते हुए डिज़ाइन किया गया है। ये टायर मटीरियल हैण्डलिंग उपकरणों एवं अन्य प्रकार के निर्माण उपकरणों के लिए (नाॅन-हाईवे सर्विसेेज़/एनएचएस के लिए) तैयार किए गए हैं। टायर में मौजूद सिलिका आधारित टैड कम्पाउण्ड इसे बेहतर रेज़िस्टेन्स देता है और टूट-फूट से सुरक्षित रखता है। इन टायरों में मजबूत चैड़ी दीवार और रिम गार्ड है जो बाहरी नुकसान के लिए ज़्यादा सुरक्षा देते हैं और रिम के निकले हुए किनारे में भी वाहन को नुकसान से बचाते हैं।

इसे भी पढ़ें…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here