ऑल इंडिया लॉयर्स एसोसिएशन फोर जस्टिस के द्वारा वकीलों के लिए आर्थिक और सामाजिक न्यायिक की 11 सूत्रीय मांगो को लेकर प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन

194
अधिवक्ताओं ने किया प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन

27 जनवरी 2023,मथुरा/लखनऊ। ऑल इंडिया लॉयर्स एसोसिएशन फोर जस्टिस (आइलाज) के राष्ट्रीय आह्वान पर वकीलों के लिए आर्थिक और सामाजिक न्यायिक की 11 सूत्रीय मांगो को लेकर जिला एवं सत्र न्यायाधीश मथुरा गेट नम्वर 03 पर धरना दिया गया। धरने में सैकड़ों अधिवक्ताओ ने 3 बजे तक शिरकत की. धरने को बार एसोसिएशन मथुरा के पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष व संगठन के राज्य संयोजक नशीर शाह एड ने संवोधित करते हुए” यूनिवर्सल एडवोकेट वेलफेयर स्कीम”की घोषणा वार कौन्सिल को राज्य सरकार और केंद्र सरकार से तत्काल करने की मांग की. साथ ही देश की आजादी में वकीलों के योगदान को भी विस्तार से वताया। उन्होंने संविधान के महत्त्व को समझाते हुए विधायिका द्वारा न्यायपालिका पर किये जा रहे अतिक्रमण को रोके जाने का आह्वान वकीलों की एकजुटता के आधार पर किया। धरने को जिला अध्यक्ष कन्हैया लाल वर्मा एड, वार एसोसिएशन मथुरा के पूर्व अध्यक्ष इंद्रकुमार वशिष्ठ एड ने भी संबोधित किया। धरने का संचालन जिला सचिव नीरज राठौर एड ने किया। धरने के वाद एक 11 सूत्रीय मांगो को लेकर ज्ञापन इंचार्ज जिला जज प्रथम के द्वारा श्रीमान मुख्य न्यायाधीश उच्चन्यायालय इलाहबाद के नाम सौंपा. दूसरा ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट मथुरा के माध्यम से श्रीमान मुख्यमंत्री महोदय एवं वार एसोसिएशन मथुरा के अध्यक्ष व सचिव के माध्यम से वार कॉन्सिलउप्र के नाम भी भेजा गया.ज्ञापन में नये अधिवक्ताओ को तीन साल तक 10 हजार रूपये स्टाइफंड देने, सेवानिवृत वकीलों को 7 हजार रूपये पेंशन देने, स्वास्थ्य वीमा की गारंटी करने, कार्यालय स्थापित करने के लिए 3लाख रूपये की राशि प्रदान करने, चैम्बर निर्माण व लाइब्रेरी स्थापित करने, महिलाओ के लिए अलग से शौचालय का निर्माण,भारत के संविधान की रक्षा व उसकी प्रस्तावना को धरोहर के रूप में रखना आदि माँगे शामिल थीं। धरने में पूर्व सचिव कलुआ सिंह एड व त्रिलोक चन्द्र शर्मा एवं सतेंद्र सिंह परिहार, पूर्वअध्यक्ष अलोक सिंह एड, उपाध्यक्ष ठाकुर मदन गोपाल एड व दिनेश कुमार शर्मा, एडवरिष्ठ अधिवक्ता राम स्वरुप शर्मा एड ,संगठन के पूर्व सचिवगण शिवकुमार एड वअरविन्द कुमार उर्फ़ विट्टू वार के पूर्व कोषाध्यक्ष निमेष गर्ग एड, प्रवेन्द्र कुमार गुप्ता एड,मुन्ना खान एड, भरत सिंह चंदेलएड, देवेंद्र पाल इंसान एड, पूर्व संयुक्त सचिव मधुवन चतुर्वेदी एड. व सुधीर रावत एड,,व हरिओम शर्मा एड,विशन चन्द्र अग्रवाल एड, सुरेश चंद्रएड,ऋषि गोपाल एड , अशोक कुमार, कृष्णा शर्मा एड, अनवर हुसैन एड, राजीव शर्मा, सर्वेश चतुर्वेदी, हरीश कुमार एड, प्रवेन्द्र कुमार एड,पंकज कुमार शर्मा, वाल कृष्ण बल्लव एड, राजेश कुमार शर्मा, देवेंद्र कुमार गोयल एड, कृष्ण जीवन गोंड, सारुख खान, शिव कुमार लबानिया एड प्रमोद वर्मा, विकास चौधरी एड, श्रेष्ठ राज, तेजवीर एड, गिर्राज प्रसाद एड, सुनील शर्मा, खुशमेंद्कुमार, राजकुमार लवानियाएड, लाल सिंह एड, लवलेश ओमप्रकाश बघेल एड कुमार एड, प्रवीण भारद्वाज एड, हरिओम शर्मा एड ठाकुर विष्णु एड, ब्रजेश राजपूत एड, शेरपाल एड, पंकज गर्गएड, विजय गर्ग एड,अनूप कुमार पाल, संजय कुमार, चन्द्रवीर एड, पूरन सिंह राजपूत आगरा,जयदीप भारद्वाज एड, संतोष कुंतल एड, नागेश शर्मा एड, तरुण वंसल एड, कामिल कुरैशी एड,मनीष दीक्षित एड, रामकुमार एड, जयप्रकाश शर्मा एड, मोहन सिंह एड, रामबाबू सिंह, प्रांजल जादौन एड रोहित वर्मा एड एवं नईम शाह एड आदि शामिल थे।

लखनऊ
ऑल इंडिया लॉयर्स एसोसिएशन फोर जस्टिस से जुड़े वकीलों ने लखनऊ में वरिष्ठ अधिवक्ता यू. वी. सिंह व वीरेंद्र त्रिपाठी के नेतृत्व में सेट्रल बार के प्रांगण में अधिवक्ताओं की समस्याओं पर चर्चा का आयोजन कर 11 सूत्री मांगों का ज्ञापन मा. चीफ जस्टिस, सुप्रीम कोर्ट आफ इंडिया को भेजा गया। कार्यक्रम में वरिष्ठ अधिवक्ता दिलीप कुमार यादव, एडवोकेट शमशेर अली, एडवोकेट विजय कुमार, एड. डा. सतीश श्रीवास्तव, एड. इमरान अहमद, एड. देवेश यादव, एड. देवेंद्र कुमार, एड. प्रभात श्रीवास्तव, एड. जयप्रकाश, एड. कुलदीप सिंह, एड. अवतार सिंह, एड. अमित, एड. रंजना, एड. प्रदीप मिश्रा, एड. राजेश पांडे सहित बडी संख्या में अधिवक्ता शामिल हुए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here