लखनऊ: सूबे की स्वास्थ्य व्यवस्था पर अखिलेश ने उठाए सवाल, कहा- विभाग में दवाओं के नाम पर मची है लूट

170
सपा अध्यक्ष एवं सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि भाजपा सरकार में हर दिन नए-नए घोटाले उजागर हो रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग में दवाओं के नाम पर लूट मची हुई है। मरीजों की जान के साथ खिलवाड़ हो रहा है। लेकिन न तो मुख्यमंत्री और न ही स्वास्थ्य मंत्री को इसकी फिक्र है।

लखनऊ। सपा अध्यक्ष एवं सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि भाजपा सरकार में हर दिन नए-नए घोटाले उजागर हो रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग में दवाओं के नाम पर लूट मची हुई है। मरीजों की जान के साथ खिलवाड़ हो रहा है। लेकिन न तो मुख्यमंत्री और न ही स्वास्थ्य मंत्री को इसकी फिक्र है। वे केवल वाहवाही लूटने और अखबारों में नाम छपवाने में व्यस्त हैं। दरअसल पार्टी की ओर से जारी बयान में अखिलेश ने ये बातें कही।

अखिलेश ने घोटालों की जांच पर पूछा सवाल

उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि दवाओं की खरीद में पिछले घोटालों की हुई जांच का नतीजा क्या हुआ? इधर फिर नए नए घोटाले उजागर हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस घोटाले में ऊपर से नीचे तक की संलिप्तता हैं जिसके कारण दोषियों पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। अखिलेश ने कहा कि ताजा मामला विटामिन ए से जुड़ा हुआ है।

सरकार पर उठाए सवाल

विटामिन ए की सीसी की खरीद को लेकर स्वास्थ्य विभाग में बड़े पैमाने पर घोटाला सामने आया है। अपने बयान में अखिलेश ने तमाम आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा सरकार आम जनता को गुणवत्तायुक्त और रियायती दरों पर दवाइयां देने में विफल है। स्वास्थ्य सेवाएं पूरी तरह से चरमरा गई हैं। उन्होंने कहा कि इस सरकार में सिर्फ लूट मची है।

इसे भी पढ़ें…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here