मोतिहारी। बिहार में शुक्रवार देर शाम को एक बड़ा हादसा हो गया, इस हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई,जबकि 15 लोग घायल बताए जा रहे है। यह हादसा बिहार के पूर्वी चंपारण जिले में रक्सौल अंतर्गत रामगढ़वा थाना क्षेत्र के नारिरगिर चौक के पास हुआ। विस्फोट के बाद ईंट भट्ठे की चिमनी दूर तक क्षतिग्रस्त होकर गिर पड़ी। मारे गए लोगों में ईंट भट्ठा का मालिक मोहम्मद इरशाद भी शामिल है।
लापता लोगों की खोज जारी
इस साल चिमनी पहली बार फूंकी जा रही थी और इसी मौके पर उद्घाटन के समय यह विस्फोट हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार चिमनी में जरूरत से ज्यादा लकड़ी भड़ने से आग और धुआं का प्रेशर ज्यादा बनने से तेज धमाका हुआ। उद्घाटन में जुटे ग्रामीणों की भीड़ पर चिमनी टूटकर गिरी और इसमें दबे लोग छटपटा भी नहीं सके। गरम और भारी चिमनी के अंदर 10 लोगों की मौत हो गई। धमाके के कारण मची अफरातफरी के बीच ही पुलिस-प्रशासन की मदद से 15 लोगों को रामगढ़वा अस्पताल भेजा गया। उनमें से गंभीर को रक्सौल के एसआरपी हॉस्पिटल भेजा गया। अफरातफरी संभलने के बाद 10 से ज्यादा लोगों के लापता होने की जानकारी सामने आई। शनिवार सुबह तक लोग एक-दूसरे से इनके बारे में पूछताछ कर रहे हैं।
सीएम ने जताया शोक
बिहार पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी एक बयान में कहा गया कि जिला मजिस्ट्रेट और पुलिस अधीक्षक ने समय पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। घटनास्थल पर दमकल की कई गाड़ियों को लगाया गया था। घटना की जानकारी पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दुख व्यक्त करते हुए कहा कि ईश्वर प्रभावित परिवारों को यह क्षति सहन करने की शक्ति दे। उन्होंने अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि सभी घायलों को अच्छा इलाज मिले।
इसे भी पढ़ें…
- कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देख सीएम योगी ने बैठक में दिए व्यवस्थाएं दुरूस्त करने और टेस्टिंग बढ़ाने के निर्देश
- मां ने सांसें छीनी: दुष्कर्म पीड़िता ने एक दिन के नवजात की पटककर की हत्या, हॉस्टल में दिया था बच्ची को जन्म
- साहब! मेरी घरवाली के बाहर वालों से है संबंध,वह गिरोह बनाकर महिलाओं से करवाती है देह व्यापार, जानिए पूरा मामला