Merut news : सपा विधायक रफीक अंसारी ने मांगा चौथा गनर तो एसपी सिटी ने तीसरा भी हटाया, जानिएं क्यों

174
Merut news: SP MLA Rafiq Ansari asked for the fourth gunner, then SP City also removed the third, know why
एसपी सिटी पीयूष सिंह का कहना है कि जांच के बाद नौचंदी थाने से दिया गया गनर वापस बुला लिया गया है

मेरठ। मेरठ में सपा विधायक रफीक अंसारी ने सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस अधिकारियों से एक और गनर की मांग की। एसएसपी ने जांच कराई तो पता चला कि विधायक के पास पहले से ही तीन गनर है। गनर देने की बजाय विधायक का तीसरा गनर वापस बुलाया गया।

नियमानुसार विधायक को दो गनर जिला कमेटी द्वारा दिए जाते हैं। सपा विधायक रफीक अंसारी के पास तीसरा गनर नौचंदी थाना पुलिस ने बिना लिखापढ़ी दिया हुआ था।वहीं सपा विधायक ने पुलिस अधिकारियों से एक और गनर देने की डिमांड की है।

एसपी सिटी पीयूष सिंह का कहना है कि जांच के बाद नौचंदी थाने से दिया गया गनर वापस बुला लिया गया है। पुलिस प्रशासन द्वारा सपा विधायक का गनर कम करना चर्चा का विषय बना हुआ है। वहीं इस विषय में विधायक का पक्ष जानने की कोशिश की गई, लेकिन उनसे बात नहीं हो पाई।

इसे भी पढ़ें…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here