पशु प्रेम: घर से गायब आठ साल के कुत्ते के लिए मालकिन ने शहर में लगाए पोस्टर, पहुंचाने वाले को देंगी इनाम

173
Animal love: For the eight-year-old dog missing from the house, the owner put up posters in the city, will give reward to the deliverer
फिरोज की देखभाल करने वाली सौम्या बताती हैं कि आठ साल से यह घर के सदस्य की तरह था।

प्रयागराज। पूरे देश में इन​ दिनों पशुओं के साथ क्रूरता की खबरें सामनें आ रहीं हैं, ऐसे में प्रयागराज की एक खबर सबका ध्यान खीच रहीं यहां फिरोज नामक देशी नस्ल का आठ वर्षीय पालतू कुत्ता कही खो गया है, उसकी तलाश में उसके पालक इतने परेशान है कि उसे घर पहुंचाने वाले को नकद इनाम देने के बैनर पोस्टर शहर में लगा डाले।

21 दिसंबर से है लापता

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 8 साल का फिरोज नाम का कुत्ता 21 दिसंबर को सुबह सात बजे शिवपुरी कालोनी, गोविंदपुरी से गायब है। देशी नस्ल के इस कुत्ते के लिए परिजन इनाम भी रखे हैं। कुत्ते को बताने वाले व्यक्ति को पांच हजार की इनाम राशि दी जाएगी। इसके लिए दिवारों पर पोस्टर लगाए हैं साथ ही सोशल मीडिया पर भी चल रहा है।

फिरोज की देखभाल करने वाली सौम्या बताती हैं कि आठ साल से यह घर के सदस्य की तरह था।भले ही फिरोज की नस्ल देशी हो लेकिन इसकी देखभाल में हमने कोई कमी नहीं रखी है। फिरोज सुबह गेट खुला होने पर घर से निकल गया बहुत देर तक जब वापस नहीं आया तो सभी मिलकर खोजने लगे। बहुत खोजने के बाद भी जब नहीं मिला तो इसके लिए पोस्टर लगवा दिया। यह सीसीटीवी कैमरे में आखिरी बार शिवपुरी कालोनी में देखा गया था।

इसे भी पढ़ें…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here