एक्सिस बैंक ने ‘स्पलैश’ का किया एलान, जानिए नियम और शर्तें

168
Axis Bank announces 'Splash', know terms and conditions
प्रतिभागी 12 दिसंबर 22 से 5 फरवरी 23 तक से पंजीकरण और अपनी प्रविष्टियां जमा कर सकते हैं।

लखनऊ, बिजनेस डेस्क। देश में निजी क्षेत्र के तीसरे सबसे बडेा बैंक एक्सिस बैंक ने बच्चों के लिए कला, शिल्प और साहित्य पर अखिल भारतीय स्पर्धा ‘स्पलैश’ आयोजित करने का एलान किया है। इस स्पर्धा में 7-14 वर्ष के आयु वर्ग के बच्चे भाग ले सकेंगे। स्पलैश 22-23 का आयोजन फिजीटली किया जाएगा, ताकि देशभर के बच्चों को इस प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर मिले। प्रतिभागी 12 दिसंबर 22 से 5 फरवरी 23 तक से पंजीकरण और अपनी प्रविष्टियां जमा कर सकते हैं।

बच्चों को प्रोत्साहित करना लक्ष्य

इस वर्ष प्रतियोगिता के माध्यम से बच्चों को ड्राइंग, लेखन और शिल्प के माध्यम से अपनी रचनात्मकता और विचारों को प्रदर्शित करने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। इस पहल पर टिप्पणी करते हुए, एक्सिस बैंक के चीफ मार्केटिंग ऑफिसर अनूप मनोहर ने कहा, ‘‘हमें स्पलैश की घोषणा करते हुए बहुत खुशी हो रही है। इस पहल के माध्यम से, हमारा उद्देश्य बच्चों की कल्पना को नए आयाम देते हुए उन्हें दायित्वपूर्ण नागरिक बनाने की दिशा में प्रोत्साहित करना है।

एक माध्यम के रूप में कला का उपयोग करके वे हमें यह बता सकते हैं कि वे हमसे विरासत में मिली दुनिया की हिफाजत कैसे करेंगे। इस साल, हमने ऑनलाइन प्लेटफॉर्म, ऑन-ग्राउंड गतिविधियों और स्कूल में प्रतियोगिताओं जैसे कई विकल्प प्रदान किए हैं, जो देश भर के बच्चों को विचार प्रस्तुत करने और उनकी रचनात्मकता दिखाने के समान अवसर प्रदान करेंगे। पूर्व में भी इस तरह के आयोजन के लिए हमें शानदार रेस्पॉन्स मिला है, इसलिए इस साल हमने प्रतियोगिता को 500 से अधिक स्कूलों तक बढ़ाया है। हम इन बच्चों और किशोरों के नवीन विचारों और उनकी रचनात्मकता से सीखने के लिए वास्तव में उत्साहित हैं।

इसे भी पढ़े…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here