एटीएम चोरी के आरोपियों से पुलिस की मुठभेड़, चार को लगी गोली, सात गिरफ्तार

157
Police encounter with ATM theft accused, four shot dead, seven arrested
गैस कटर से काटकर 21 लाख 54 हजार रुपये चोरी करने के सात आरोपियों को पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है।

कुशीनगर। कुशीनगर पुलिस की गुरुवार देर रात एटीएम से रुपये लूटने वालों से मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में सात लोगों को गिरफ्तार किया है, इनमें से चार को गोली लगी है। मालूम हो कि इन चोरों ने एसबीआई के एटीएम को गैस कटर से काटकर 21 लाख 54 हजार रुपये चोरी करने के सात आरोपियों को पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है।

गुरुवार को भोर में करीब तीन बजे मतलू छापर के पास डीसीएम और स्कार्पियो से एटीएम काटने निकले बदमाशों की सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी की। इस दौरान बदमाशों ने फायर कर भागने का प्रयास किया, तो जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली लगने से चार बदमाश घायल हो गए। चारों को काबू करते हुए उनके तीन अन्य साथियों सहित सात को पुलिस ने मौके से गिरफ्तार कर लिया। इनमें एक महिला भी शामिल है। घायल आरोपियों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनके पास से पुलिस ने तीन लाख रुपये नकदी, स्कार्पियो, डीसीएम वाहन, तमंचा, गैस कटर सहित अन्य सामान बरामद किया है। मुठभेड़ की सूचना पर एसपी धवल जायसवाल ने मौके पर पहुंचकर जानकारी ली। एसपी ने कहा कि बदमाशों के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की जाएगी।

21 लाख रुपये चुनाए थे

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 26 अक्तूबर की रात तमकुहीराज कस्बे के हरिहरपुर में लगे एसबीआई के एटीएम को गैस काटकर चोरों ने 21 लाख 54 हजार रुपये चुरा लिया था। इस मामले में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके पुलिस छानबीन में जुटी रही। गुरुवार रात करीब दो बजे पुलिस को स्कार्पियो और डीसीएम सवार बदमाशों के बारे में मुखबिर ने सूचना दी। बताया कि फाजिलनगर की तरफ बदमाश सक्रिय है। इस पर एसपी ने पांच थानेदारों, सर्विलांस सेल, साइबर सेल और स्वॉट प्रभारी की टीम बनाकर बदमाशों की तलाश करने का निर्देश दिया।

करीब तीन बजे हाईवे पर स्थित मतलुक छापर गांव के सामने एक स्कार्पियो आती दिखी, जिसे पुलिस ने रोकने का प्रयास किया। इसी दौरान स्कार्पियो सवार पुलिस पर फायर कर वाहन से उतरकर भागने लगे। जवाबी कार्रवाई में चार बदमाशों के पैर में गोली लगी। तभी डीसीएम सवार भी आ गए। पुलिस ने घेराबंदी करके उन्हें भी पकड़ लिया। बदमाशों से पूछताछ में मालूम हुआ वह यूपी, बिहार और बंगाल में घूम-घूमकर एटीएम काटकर रुपये चुराते हैं।

इसे भी पढ़े…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here