भारतीय स्टार्ट-अप गोक्विक ने फेडएक्स एक्सप्रेस एएमईए स्मॉल बिजनेस ग्रांट कॉन्टेस्ट-2022 जीता

221
Indian start-up GoKwik wins FedEx Express AMEA Small Business Grant Contest-2022
विजेता के तौर पर कंपनी को 30,000 अमेरिकी डॉलर का अनुदान दिया गया।

नईदिल्ली, बिजनेस डेस्क। फेडएक्स कॉर्प. (NYSE: FDX) की सहायक कंपनी और दुनिया की सबसे बड़ी एक्सप्रेस परिवहन कंपनी FedEx Express (FedEx) ने एशिया पैसिफ़िक, मध्य पूर्व और अफ्रीका (एएमईए) रीजन में स्मॉल बिजनेस ग्रांट कॉन्टेस्ट के विजेता का एलान कर दिया है। गोक्विक के को-फाउंडर और सीईओ चिराग तनेजा इस स्पर्धा के विजेता घोषित किए गए हैं। गोक्विक एक ई-कॉमर्स कंपनी है, जो डायरेक्ट-टू-कंज्यूमर ब्रांड और मार्केटप्लेस को अपने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग सॉफ्टवेयर के माध्यम से अपनी बिक्री बढ़ाने में मदद करने के मिशन पर है। विजेता के तौर पर कंपनी को 30,000 अमेरिकी डॉलर का अनुदान दिया गया।

  •  इंडोनेशिया – टाइगर फैंग, कोफाउंडर और सीईओ, कार्गाे टेक्नोलॉजीज – बिचौलियों को हटाकर और खाली आवागमन को कम करके रसद लागत को कम करने के लिए ट्रक चालकों के साथ शिपर्स को जोड़ने वाला एक लॉजिस्टिक्स प्लेटफॉर्म।
  • चीन – सु पो-लिन, फाउंडर और सीईओ, मैगअसिस्ट- एक मेडटेक कंपनी जो तीव्र/गंभीर हृदय और पल्मनरी फेल्योर के लिए सर्कुलेटरी सपोर्ट डिवाइसेज का विकास करती है।
  • सिंगापुर – गिलियन टी, फाउंडर और सीईओ, होमेज – स्वास्थ्य सेवा से संबंधित एक प्लेटफॉर्म जो वयस्कों और बुजुर्गों की देखभाल करता है, परिवारों को लाइसेंस प्राप्त देखभाल करने वालों, नर्सों, थेरेपिस्ट और चिकित्सकों से जोड़ता है।

सबसे उत्कृष्ट स्टार्ट-अप

FedEx और फोर्ब्स एशिया के जूरी सदस्यों के एक पैनल ने एएमईए क्षेत्र के सबसे उत्कृष्ट स्टार्ट-अप और उद्योगों के व्यापक स्पेक्ट्रम में छोटे व्यवसायों में से एसबीजीसी विजेताओं का चयन किया। चार कंपनियां अपनी उल्लेखनीय दूरदर्शिता और स्केलेबल बिजनेस आइडिया के साथ सबसे अलग रहीं।

FedEx Express में एशिया पेसिफिक, मध्य पूर्व और अफ्रीका (एएमईए) रीजन के प्रेसीडेंट कवल प्रीत ने कहा, ‘‘इस तरह के उद्यमी कारोबार के भविष्य को एक खास आकार दे रहे हैं। एआई-संचालित ई-कॉमर्स समाधान से रोगियों को हृदय की स्थिति का प्रबंधन करने में मदद करने के लिए, विजेता कंपनियां यह प्रदर्शित कर रही हैं कि डिजिटल परिवर्तन कैसे नई संभावनाएं पैदा कर रहा है और जीवन को प्रभावित कर रहा है। पहले भी हमने देखा है कि हमारी प्रतियोगिता के विजेता FedEx ग्रांट की मदद से अपने व्यवसाय को अगले स्तर पर ले जाने मंे कामयाब रहे हैं। यही FedEx का जुनून है – छोटे व्यवसायों को उनके लिए आवश्यक सही संसाधन, उपकरण और समाधान देना, जबकि वैश्विक स्तर पर उनके व्यवसाय को गति देने में मदद करने के लिए एक विश्वसनीय सलाहकार बने रहना।’’

सामाजिक-आर्थिक विकास का भविष्य

FedEx Express, India के मैनेजिंग डायरेक्टर, इंटरनेशनल ऑपरेशंस सुवेंदु चौधरी ने कहा, ‘‘हम पूरी मजबूती के साथ इस बात पर यकीन करते हैं कि हमारे सामाजिक-आर्थिक विकास का भविष्य छोटे व्यवसायों पर निर्भर है, और दशकों से, हम उद्यमियों को संभावनाओं तक अधिक पहुंच प्रदान करने और उन्हें जीतने के उनके लक्ष्य के करीब लाने के तरीके ढूंढ रहे हैं। मैं एक भारतीय कंपनी को इस अत्यधिक प्रतिस्पर्धी पुरस्कार को जीतने और अन्य छोटे व्यवसायों को बड़े सपने देखने के लिए प्रेरित करने के लिए उत्साहित हूं।

इसे भी पढ़े…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here