झांसी में जल्द शुरू होगा अत्याधुनिक कारखाना, यहां रोबोट करेंगे वंदेभारत ट्रेन को पेंट

158
State-of-the-art factory will start soon in Jhansi, here robots will paint Vande Bharat train
यानी इस पेंट बूथ में रोबोट रेल कोचों पर पेंट करेंगे।

झांसी। यूपी के झांसी में जिले में देश की शान वंदेभारत ट्रेन के ​कोच निर्माण व मरम्मत का कारखाना बनकर तैयार हो गया। अब यहां जल्द ही कोच का निर्माण शुरू हो जाएगा। यह कारखाना एडवांस टेक्नोलॉजी से लैस है। यहां रोबोटिक कोच पेंट बूथ बनाए गए हैं। यानी इस पेंट बूथ में रोबोट रेल कोचों पर पेंट करेंगे। यह इंडियन रेलवे में देश में पहली बार होने जा रहा है।

इसके अलावा देश की सबसे हाईटेक “वंदे भारत” ट्रेन के कोचों की मरम्मत भी होगी। फिलहाल अभी कारखाना में मशीनरी टेस्टिंग का काम चल रहा है। जल्द ही यहां मरम्मत और साज सज्जा का काम शुरू हो जाएगा। इस कारखाने का उद्घाटन करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जल्द ही झांसी आ सकते हैं।

एक साथ 50 कोचों की हो सकेगी मरम्मत

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस कारखाने में 50 कोच होल्डिंग बनाए गए हैं। यानी एक साथ शेडों के अंदर 50 कोचों की मरम्मत हो सकेगी। इसके अलावा टर्न टेबल, क्रेन, आरआरवी आदि रिमोर्ट से ऑपरेट की जाएगी। एलएचबी कोच बोगी की असैंबली और डिअसैंबली लाइन डाली गई है, उसकी भी विशेषता है। कारखाने में 1500 मैन पॉवर रखने की योजना है। इसके लिए कारखाना के आसपास 160 रेलवे क्वार्टर बनाए जा रहे हैं। इसमें से टाइप-2 के 100 क्वार्टर, टाइप-3 के 50 और अफसरों के लिए टाइप-5 के 10 बनाए जा रहे हैं। जिसमें काम लगभग पूरा हो चुका है। स्टाफ के लिए कैंटीन की सुविधा भी है।रेलवे ने कारखाना को टेकओवर करते हुए यहां मुख्य कारखाना प्रबंधक (CWM) अतुल कनौजिया की नियुक्ति कर दी है। इसके अलावा 6 टेक्नीशियन और 4 जेई और एसएसई की नियुक्ति की गई है।

500 कोच के नवीनीकरण की है योजना

रेल कोच नवीनीकरण कारखाना को इस प्रकार डिजाइन किया गया है कि इसमें अधिक कोच का कार्य आसानी से किया जा सके। आरवीएनएल के अधिकारी ने बताया कि पहले फेज में यहां एलएचबी (लिंक हॉफमेन बुश) श्रेणी के 250 कोच का नवीनीकरण हर साल किया जाएगा। वहीं, आवश्यकता होने पर दूसरे फेज में 500 कोच आसानी से तैयार किए जा सकेंगे। झांसी रेल मंडल के पीआरओ मनोज कुमार का कहना है कि झांसी में 74 एकड़ में बनाए गए रेल कोच नवीनीकरण कारखाना में आधुनिक मशीनें लगाई गई हैं। यहां रोबोट की मदद से कोचों पर पेंट होगा। यह इंडियन रेलवे में पहली बार होने जा रहा है।

इसे भी पढ़े..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here