आगरा में पेड़ से टकराई बेकाबू कार, तीन युवकों की मौत, दो की हालत गंभीर

186
Uncontrollable car collided with a tree in Agra, three youths died, two in critical condition
घायलों को आगरा के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

आगरा। पर्यटन नगरी आगरा के थाना फतेहाबाद क्षेत्र में शुक्रवार देर रात पलिया गांव के पास एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई, दो युवक घायल हो गए। इनमें से एक की हालत गंभीर बनी हुई है। घायलों को आगरा के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आगरा-फतेहाबाद मार्ग पर देर रात करीब पौने 11 बजे लखनऊ से तरफ से आ रही एक कार बेकाबू होकर पलिया गांव के समीप पेट्रोल पंप के सामने पेड़ से टकरा गई। कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि पेड़ से टकराने पर उसके परखच्चे उड़ गए।

घायलों का इलाज जारी

हादसे की सूचना मिलते ही थाना फतेहाबाद पुलिस मौके पर पहुंची। कार में तीन युवक मृत पाए गए। दो युवक घायल अवस्था में मिले हैं। इनमें से एक गंभीर रूप से घायल है। गंभीर घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर परिजनों को सूचना दी। तीन युवकों की मौत की सूचना मिलते ही उनके परिवार में कोहराम मच गया। परिजन रोते-बिलखते घटनास्थल पर पहुंचे।

हादसे में मरने वाले तीन युवक फिरोजाबाद के जाटवपुरी के रहने वाले थे। इनकी शिनाख्त इमरान पुत्र अरशद अली, नासिर पुत्र शहाबुद्दीन, जबी पुत्र नहीम के रूप में हुई है। हादसे में वकास और औवेश गंभीर रूप से घायल हुए हैं। इन्हें अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।

इसे भी पढ़े..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here