भारतीय स्टेट बैंक मना रहा है ‘दान उत्सव’

255
State Bank of India is celebrating 'Dan Utsav'
यह पहल सक्रिय कर्मचारी जुड़ाव को सामने लाएगी, जिससे बैंक के सतत प्रयासों के साथ तालमेल बनेगा।

लखनऊ-​बिजनेस डेस्क। देश का सबसे बड़ा बैंक, भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई), पूरे देश में 2 से 8 अक्टूबर तक दान उत्सव-जॉय ऑफ गिविंग सप्ताह मना रहा है। जॉय ऑफ गिविंग सप्ताह “परोपकार का पर्व” है, जो भारत में हर साल मनाया जाता है, जिसके माध्यम से लोग दानस्वरूप पैसा, समय, संसाधन और कौशल देते हैं। यह पर्व कॉरपोरेट्स, गैर सरकारी संगठनों, सरकारी क्षेत्रों, स्कूलों, कॉलेजों और आम लोगों द्वारा मनाया जाता है।

यह पर्व मनाने के क्रम में, एसबीआई अपने कार्यालयों में दान अभियान चलाएगा और कर्मचारी सदस्य स्वेच्छा से आवश्यक खाद्य आपूर्ति, घरेलू सामान, किताबें एवं स्टेशनरी व इलेक्ट्रॉनिक सामान दान करेंगे। दान की गई वस्तुओं का उपयोग समाज के जरूरतमंद और वंचित वर्गों की सहायता के लिए किया जाएगा।यह पहल सक्रिय कर्मचारी जुड़ाव को सामने लाएगी, जिससे बैंक के सतत प्रयासों के साथ तालमेल बनेगा।

इसे भी पढ़े..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here