लखनऊ- बिजनेस डेस्क। दुनिया भर में अपने हरित फुटप्रिन्ट को बढ़ाने के प्रयास में इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों के ब्राण्ड ‘जाॅय ई-बाइक’ के अग्रणी निर्माता वार्डविज़र्ड इनोवेशन्स एण्ड मोबिलिटी लिमिटेड (बीएसई कोडः 538970) ने नेपाल के सबसे पुराने और अग्रणी आॅटोमोबाइल डिस्ट्रीब्यूटर, द महाबीर आॅटोमोबाइल्स के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।
अपने आधुनिक इलेक्ट्रिक वाहनों के साथ दुनिया भर में स्वच्छ परिवहन को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध कंपनी ने नेपाल के अग्रणी डिस्ट्रीब्यूटर एवं प्रमुख ऑटोमोबाइल ब्राण्ड्स के डीलर महाबीर ऑटोमोबाइल के साथ साझेदारी में, यहां अपना संचालन शुरू कर दिया है। प्रस्तावित आधुनिक डीलरशिप 2000 वर्गफीट से अधिक क्षेत्रफल में फैली है, यह डीलरशिप और वर्कशाॅप उपभोक्ताओं को सेल्स, आफ्टरसेल्स सेवाओं एवं स्पेयर संचालन का उत्कृष्ट अनुभव प्रदान करती है।
निर्यात के लक्ष्यों को प्राप्त करना
वर्कशाॅप में सभी आधुनिक तकनीकें एवं अवयव हैं जो उपभोक्ताओं की सभी ज़रूरतों को पूरा कर उन्हें सर्वश्रेष्ठ अनुभव प्रदान करते हैं। यह डीलरशिप टेकु, काठमाण्डु में स्थित है। महाबीर आॅटोमोबाइल्स जल्द ही नेपाल के बिराटनगर में एक डीलरशिप शोरूम के साथ साझेदारी में अपने जाॅय ई बाईक वितरण की शुरूआत करेगा। इस विश्वस्तरीय विस्तार के बारे में बात करते हुए श्री यतिन गुप्ते, चेयरमैन एवं मैनेजिंग डायरेक्टर, वार्डविज़र्ड इनोवेशन्स एण्ड मोबिलिटी लिमिटेड ने कहा, ‘‘वार्डविज़र्ड को नए देश में पहुंचाना हमारे लिए बेहद गर्व और उत्सुकता की बात है, इससे हमारे देश के निर्यात के लक्ष्यों को हासिल करने में भी योगदान मिलेगा।
इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों की मांग
दक्षिणपूर्वी एशिया का बाज़ार वार्डविज़र्ड की विश्वस्तरीय विस्तार योजनाओं के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। हमें नेपाल से कई क्वेरीज़ मिल रही हैं, क्योंकि भारत की तरह नेपाल भी हरित परिवहन को सशक्त बनाने के प्रयासों को जारीर खे हुए है। ‘मेड-इन-इंडिया’ प्रोडक्ट्स को दुनिया भर में बढ़ावा देने के प्रयास में हमने क्षेत्र के अग्रणी स्थानीय साझेदार के साथ मिलकर अपना पहला विदेशी टचपाॅइन्ट शुरू किया है। इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों की मांग तेज़ी से बढ़ रही है, आने वाले समय में भी हम इसी तरह अपना विकास और विस्तार जारी रखेंगे।’’
इसे भी पढ़ें…