फैन्स की दुआएं आई काम, 15 दिन बाद राजू श्रीवास्तव को आया होश, खोलीं आंखें

190
The prayers of the fans came, after 15 days Raju Srivastava regained consciousness, opened his eyes
राजू श्रीवास्तव के सीने में दर्द और जिम में वर्कआउट के दौरान गिरने के बाद 10 अगस्त को उन्हें एम्स दिल्ली में भर्ती कराया गया था।

कानपुर। अपनी चटपटी बातों से लोगों को हंसाने वाले प्रसिद्ध कामेडियन राजू श्रीवास्तव को आखिरकार 15 दिन बाद होश आ गया। फैंस की दुआवों का असर हुआ कि कामेडियन ने आज आंखे खोल दी। वह पिछले 15 दिन से दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती हैं। उनके निजी सचिव गर्वित नारंग ने बताया कि एम्स दिल्ली में डॉक्टरों द्वारा उनकी निगरानी की जा रही है।

मालूम हो कि राजू श्रीवास्तव के सीने में दर्द और जिम में वर्कआउट के दौरान गिरने के बाद 10 अगस्त को उन्हें एम्स दिल्ली में भर्ती कराया गया था। राजू के होश में आने की बात सुनकर उनके चाहने वालों में खुशी की लहर दौड़ गई है। कानपुर में उनके लिए लंबे समय से दुआओं का दौर चल रहा है। लोग भगवान से दिनरात प्रार्थना कर रहे थे उनके चहेते राजू जल्द स्वस्थ हो जाएं। राजू श्रीवास्तव को होश आ गया है। यह खबर सुनते ही हम सभी बहुत खुश हैं। दुआएं काम आई हैं। अब वह जल्द स्वस्थ होकर हम सबके बीच आएंगे।.

हालत में सुधार

देश भर की दुआएं राजू भाई के लिए काम आई हैं। अब हम सभी को पूरी उम्मीद है कि भगवान उनके साथ हैं और वह जल्द ही हम सबके बीच आएंगे। राजू श्रीवास्तव के निजी सचिव गर्वित नारंग ने दावा किया है कि राजू श्रीवास्तव को आज 15 दिन बाद होश आया। एम्स दिल्ली में डॉक्टर उनकी निगरानी कर रहे हैं। वहीं एम्स सूत्रों का कहना है कि राजू श्रीवास्तव अभी वेंटिलेटर पर ही हैं, होश नहीं आया है। शरीर में थोड़ा मूवमेंट हुआ है। मेडिकल भाषा में कहें तो स्थिति एम 1 से एम 3 हुई है।

इसे भी पढ़ें…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here