लखनऊ -बिजनेस डेस्क। बैंक ऑफ़ इंडिया ने वित्तीय वर्ष 2023 की पहली तिमाही के वित्तीय प्रदर्शन के नतीजों की घोषणा की है जिसमें निवल मुनाफा 561 करोड़ रुपये और परिचालन लाभ 2183 करोड़ रुपये दर्ज किया गया है। एसेट क्वालिटी फ्रंट पर बैंक ऑफ़ इंडिया का जीएनपीए रेशो सालाना आधार पर 421 बीपीएस से बढ़कर जून 2021 में 13.51 प्रतिशत से जून 2022 में 9.30 प्रतिशत हुआ है। नेट एनपीए रेशो 114 बीपीएस से बढ़कर जून 2021 में 3.35 प्रतिशत था जो जून 2022 में 2.21 प्रतिशत हुआ है।
प्रोविजन कवरेज रेशो ;पीसीआर 87.96 प्रतिशत रहा, जो मार्च 2022 में 87.76 प्रतिशत और जून 2021 में 86.17 प्रतिशत था। बैंक ऑफ़ इंडिया की कुल ब्याज आय सालाना आधार पर 29.51प्रतिशत से बढ़ी और एनआईएम,ग्लोबल में सालाना आधार पर 39 बीपीएस का सुधार हुआ। सालाना आधार पर बैंक ऑफ़ इंडिया के रिटेल क्रेडिट में 22,45 प्रतिशतए एग्रीकल्चर क्रेडिट में 16,40 प्रतिशत और एमएसएमई क्रेडिट में 7,96 प्रतिशत की वृद्धि हुई।
जून 2022 में बैंक ऑफ़ इंडिया का ग्लोबल बिज़नेस सालाना आधार पर 7,74 प्रतिशत से बढ़कर 11,18,481 करोड़ रुपये हुआ। जून 2022 ग्लोबल एडवांसेज 477746 करोड़ रुपये दर्ज किए गए जो सालाना आधार पर 15ण्20 प्रतिशत से बढे हैं। जून 2022 में डोमेस्टिक एडवांसेज सालाना आधार पर 9.72 प्रतिशत से बढ़कर 401210 करोड़ रुपयों पर पहुंचे हैं।
इसे भी पढ़ें…