मुंबई- बिजनेस डेस्क। वॉल्युम की दृष्टि से दुनिया के सबसे बड़े ट्रैक्टर निर्माता महिंद्रा फार्म इक्विपमेंट सेक्टर की सहायक कंपनी महिंद्रा ट्रैक्टर्स ने नई दिल्ली में प्रतिष्ठित इंडियन ट्रैक्टर ऑफ द ईयर, आईटीओटीवाई अवार्ड्स 2022 के तीसरे संस्करण में चार पुरस्कार प्राप्त किए।
पिछले साल लॉन्च किया गया महिंद्रा 575 डीआई एक्सपी प्लस 2022 में सबसे ज्यादा बिकने वाला ट्रैक्टर था और यह 40.50 एचपी श्रेणी में सबसे मजबूत ब्रांड है जो महिंद्रा ट्रैक्टर्स टफ हार्डम ब्रांड पोजिशनिंग को सच साबित करता है। अपनी श्रेणी में सबसे दमदार और विश्वसनीय ट्रैक्टरों में से एक के रूप में मान्यता प्राप्त महिंद्रा 575 डीआई एक्सपी प्लस असाधारण ढुलाई क्षमता के लिए प्रसिद्ध है, इसका उपयोग फसल से पहले से लेकर फसल के बाद तक के कई कृषि कार्यों में किया जा सकता है।
प्रदर्शन और ईंधन दक्षता का सबसे अच्छा संयोजन देने के लिए तैयार किया गया महिंद्रा 575 डीआई एक्सपी प्लसए 2डब्ल्यूडी ट्रैक्टर है जिसमें 35 किलोवाट 46.9 एचपी चार सिलेंडर ईएलएस डीआई इंजन स्मूथ कॉन्स्टेंट मेश ट्रांसमिशन और 1480 किलोग्राम की उन्नत एडीडीसी हाइड्रोलिक्स उच्च लिफ्ट क्षमता है। इस ट्रैक्टर के साथ छह साल की वारंटी भी है।
इसे भी पढ़ें…
- अक्षर ने 27 गेंद पर जड़ा अर्धशतक, टीम इंडिया ने दूसरा वनडे किया अपने नाम, लगातार 12वीं सीरिज कब्जाई
- बाराबंकी में फिर हादसा: बसों की टक्कर में आठ की मौत, एक से ज्यादा घायल
- बेबाक उर्फी जावेद ने धर्म को लेकर रखी अपनी बात,ट्रोलर्स कर रहे जमकर कमेंट्स
- बेबाक उर्फी जावेद ने धर्म को लेकर रखी अपनी बात,ट्रोलर्स कर रहे जमकर कमेंट्स