लखनऊ: मंच पर कलाकारों ने अमर वीर सपूतों को यूं किया नमन

383
बुधवार को मातृभूमि की रक्षा के लिए हंसते-हंसते मर मिटने वाले वीर अमर सपूतों को नमन करते हुए नृत्य नाटिका जंग-ए-आजादी एवं लोकरंग का मंचन किया गया। दरअसल श्री रंग कला सेवा संस्थान, रंगमंडल द्वारा संगीत नाटक अकादमी के सभागार में ये प्रस्तुति की गई।

लखनऊ। बुधवार को मातृभूमि की रक्षा के लिए हंसते-हंसते मर मिटने वाले वीर अमर सपूतों को नमन करते हुए नृत्य नाटिका जंग-ए-आजादी एवं लोकरंग का मंचन किया गया। दरअसल श्री रंग कला सेवा संस्थान, रंगमंडल द्वारा संगीत नाटक अकादमी के सभागार में ये प्रस्तुति की गई। प्रस्तुति में दिखाया गया कि भारतवर्ष आजादी का अमृत महोत्सव बना रहा है और यह आजादी हमे लंबे संघर्ष के बाद मिली है।

मंचन देख यूं भाव-विभोर दर्शक

मंगल पांडे, रानी लक्ष्मीबाई, नाना साहब, बेगम हजरत महल के शौर्य ने भारत में आजादी की लौ जला दी, जिसके बाद महात्मा गांधी, चंद्र शेखर आजाद, भगत सिंह, सुखदेव ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा मौजूद रहे। वहीं सपना सिंह, निखिलेश, ऋषभ, मनीषा सिंह, अमित, आस्था, राकेश, केसर, प्रीती वर्मा आदि कलाकारों ने अपने अभिनय से सभी को भावविभोर कर दिया।

इसे भी पढ़ें …

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here