बीकापुर बार के लिए राम सजीवन पांडे अध्यक्ष, श्रीकांत तिवारी मंत्री, व घनश्याम दुबे उपाध्यक्ष हुए निर्वाचित

663
Ram Sajeevan Pandey elected as President, Shrikant Tiwari Minister, and Ghanshyam Dubey as Vice President for Bikapur Bar
वार्षिक चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए आबाद अहमद और राम सजीवन के बीच कांटे की टक्कर थी।

अयोध्या-बीकापुर। बीकापुर बार एसोसिएशन वार्षिक का चुनाव गुरुवार को कड़ी सुरक्षा के बीच हुआ। इस बार एसोसिएशन वार्षिक चुनाव में राम सजीवन पांडे को बीकापुर बार एसोसिएशन  अध्यक्ष पद के लिए चुना गया। अध्यक्ष पद के लिए निर्वाचित राम सजीवन पांडे ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी आबाद अहमद को 4 मतों से पराजित किया।वार्षिक चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए आबाद अहमद और राम सजीवन के बीच कांटे की टक्कर थी। नवनिर्वाचित अध्यक्ष राम सजीवन पांडे को कुल 60 मत मिले तो वही दूसरी तरफ रनर प्रत्याशी रहे आबाद अहमद को 56 मत मिले। अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ रहे आबाद अहमद मात्र 4 वोटों से पराजित हो गए।

संपन्न हुए इस बार एसोसिएशन बीकापुर के वार्षिक चुनाव में कुल 116 मत पड़े। मंत्री पद के लिए श्रीकांत तिवारी को नव निर्वाचित घोषित किया गया उन्हें कुल 60 मत मिले। नवनिर्वाचित मंत्री पद के विजेता श्रीकांत तिवारी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी अमरनाथ दुबे को मात्र 4 मतों से पराजित किया। मंत्री पद के लिए 1 मत इनवेलिड घोषित किया गया।संपन्न हुए बीकापुर बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव में वरिष्ठ उपाध्यक्ष का चुनाव लड़ रहे घनश्याम दुबे को 72 मत मिले और उन्हें उपाध्यक्ष पद पर नव निर्वाचित घोषित किया गया। उपाध्यक्ष का चुनाव लड़ रहे शिव कुमार मिश्रा को मात्र 43 वोट मिले जिसमें से एक मत इनवेलिड घोषित किया गया।

जूनियर अधिवक्ताओं का रखा जाएगा ख्याल

पत्रकारों से बातचीत करते हुए नवनिर्वाचित बीकापुर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राम सजीवन पांडे ने कहा अधिवक्ता क्षेत्र में प्रैक्टिस कर रहे जूनियर अधिवक्ताओं को विशेष प्राथमिकता दी जाएगी । उन्होंने कहा जूनियर अधिवक्ताओं के मेहनत को देखते हुए उनसे किसी प्रकार का शुल्क न्यायिक कार्यों में पैरवी करने के लिए  नहीं लिया जाएगा और उनके मान सम्मान को देखते हुए उनके हक के लिए लड़ाइयां लड़ी जाएंगी।

संपन्न हुए सकुशल चुनाव को देखते हुए नवनिर्वाचित अध्यक्ष राम सजीवन पांडे ने एल्डर कमेटी के चेयरमैन एपी दुबे और निर्वाचन अधिकारी मैनुद्दीन अहमद को धन्यवाद भी दिया। बीकापुर बार एसोसिएशन वार्षिक का चुनाव सकुशल संपन्न कराने के लिए स्थानीय कोतवाली बीकापुर की पुलिस पूरी तरह मुस्तैद रही। अध्यक्ष पद के  रनर प्रत्याशी रहे आबाद अहमद  ने पत्रकारों को बताया अधिवक्ताओं का जो हमें जनादेश मिला हम उसे स्वीकार करते हैं और उनका तहे दिल से शुक्रिया अदा करते हैं । रनर प्रत्याशी आबाद अहमद ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष राम सजीवन पांडे को उनकी इस जीत पर बधाई भी दी।

इसे भी पढ़ें..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here