उदयपुर हत्याकांड पर सपा मुखिया बोले- ऐसे आपराधिक तत्वों को सख्त से सख्त सजा दी जाए

243
SP chief said on Udaipur massacre - such criminal elements should be given the strictest punishment
ऐसे आपराधिक तत्वों को समय रहते सख्त से सख्त सज़ा दी जाए जिससे देश के अमन-चैन के दुश्मन इसका लाभ न उठा सकें।

लखनऊ। उदयपुर में हुए टेलर कन्हैयालाल की हत्या पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने दुख जताते हुए हत्यारों को सख्त से सख्त सजा दिलाने की मांग की है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि उदयपुर में जो उन्मादी हत्या हुई है उसकी जितनी निंदा हो वो कम है।आज समाज के हर एक व्यक्ति को आगे आना होगा और देश के भाईचारे को नफरत की भेंट चढ़ने से बचाना होगा। ऐसे आपराधिक तत्वों को समय रहते सख्त से सख्त सज़ा दी जाए जिससे देश के अमन-चैन के दुश्मन इसका लाभ न उठा सकें।

उदयपुर में जो उन्मादी हत्या हुई है उसकी जितनी निंदा हो वो कम है। आज समाज के हर एक व्यक्ति को आगे आना होगा और देश के भाईचारे को नफ़रत की भेंट चढ़ने से बचाना होगा।ऐसे आपराधिक तत्वों को समय रहते सख़्त से सख़्त सज़ा दी जाए जिससे देश के अमन-चैन के दुश्मन इसका लाभ न उठा सकें।

दोनों आरोपियों से पूछताछ जारी

उदयपुर हत्याकांड के दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। दोनों आरोपी धानमंडी इलाके में कन्हैयालाल की दुकान पर कपड़े का नाप देने के बहाने पहुंचे थे। उनमें से एक आरोपी रियाज मोहम्मद ने धारदार हथियार से कन्हैयालाल पर कई वार किए, वहीं दूसरा आरोपी गौस मोहम्मद अपने मोबाइल से वीडियो बना रहा था।

कन्हैयालाल की मौके पर ही मौत हो गई।आरोपियों ने वीडियो में कहा है, हमने इस्लाम के अपमान का बदला लिया है। तनाव को देखते हुए शहर में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया। वहीं पुलिस दोनों को चार घंटे के अंतराल में गिरफ्तार कर लिया पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही हैं। अब तक हुई पूछताछ से पता चला उन दोनों के तार पाकिस्तान से जुड़े हैं, दोनों ने आतंक फैलाने की दस दिन की विशेष ट्रेनिंग की ली थी, पाक में बैठे आकाओं के इशोर पर इस हत्याकांड को अंजाम दिया था।

उदयपुर की घटना को लेकर यूपी में हाई अलर्ट

उदयपुर की निर्मम हत्या की घटना के बाद यूपी में भी हाई अलर्ट जारी किया गया है। अपर पुलिस महानिदेशक कानून-व्यवस्था प्रशांत कुमार ने बताया कि सभी जिलों के पुलिस कप्तानों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं। क्षेत्र में फूट पेट्रोलिंग करने और गहन चेकिंग करने के लिए भी कहा गया है। उन्होंने कहा कि यूपी में माहौल खराब करने की कोशिश करने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा। कानून को हाथ में लेने की इजाजत किसी को नहीं दी जाएगी।

इसे भी पढ़ें…

इसे भी पढ़ें..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here