शहर में कोरोना सं​क्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 946, लोकबंधु अस्पताल में मानसिक रोगियो की ओपीडी शुरू

293
राजधानी में 170 बेड पर मरीजों की भर्ती आरक्षित की गई हैं। एसीएमओ डॉ. मिलिंद वर्धन के मुताबिक मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए अस्पतालों को अलर्ट किया गया है।

लखनऊ। राजधानी लखनऊ में कोरोना रफ्तार पकड़ता नजर आ रहा है। यहां संक्रमितों की संख्या में लगातार उतार—चढ़ाव के बीच अब यहां कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा करीब एक हजार के करीब पहुंच रहा है। ऐसे में स्वास्थ्य महकमें की चिन्ताएं भी बढ़ गई है। वहीं दूसरी ओर राजधानी के अशियाना कानपुर रोड स्थित लोकबंधु अस्पताल में मानसिक रोगियों की ओपीडी का आरंभ शनिवार से हो गया। ऐसे में माना जा रहा है कि इस व्यवस्था से यहां आने वाले मानसिक रोगियों को लाभ होगा।

शहर में मिले कोरोना के 163 नए मरीज

दरअसल कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातर उतार—चढ़ाव के बीच शनिवार को शहर में 163 नए मरीजों की पुष्टि की गई। वहीं अब शहर में संक्रमितों की संख्या 946 पर पहुंच गई है। ऐसे में स्वास्थ्य महकमें की चिन्ताएं भी बढ़ गई हैं। वहीं राहत की बात यह है कि अस्पताल में भर्ती मरीजों की संख्या काफी कम है। जानकारी के मुताबिक मौजूदा समय में कुल 26 मरीज चार अस्पतालों में भर्ती हैं।

ये हैं ताजा आकड़ें

ताजा आकड़ों के मुताबिक सबसे अधिक आलमबाग में 29 लोगों को कोरोना वायरस ने अपना शिकार बनाया है। वहीं अलीगंज में 28 और चिनहट में 20 लोग पॉजिटिव मिले हैं। सरोजनीनगर में 18 लोग वायरस की चपेट में आ गए हैं। इंदिरानगर में 15, कैसरबाग में 14, सिलवर जुबली में 13 लोग संक्रमित मिले हैं। इसके अतिरिक्त अन्य इलाकों के लोग भी पॉजिटिव पाए गए हैं। बताया जा रहा है कि कोरोना वायरस को मात देने वालों की संख्या में तेजी से बढ़ोत्तरी हो रही है। बताया गया कि 104 मरीजों ने वायरस को मात दी है। ये सभी मरीज होम आईसोलेशन में थे।

हर हफ्ते शनिवार को होगी ओपीडी

वहीं राजधानी के अशियाना कानपुर रोड स्थित लोक बंधु अस्पताल में शनिवार को मानसिक रोग की ओपीडी शुरू हो गई। बताया गया कि यह ओपीडी हर हफ्ते शनिवार को दो नम्बर कमरे में होगी। मनोचिकित्सक डॉ. पीके श्रीवास्तव मनोरोगियों को परामर्श देंगे। बताया गया कि मरीजों को अब यहां ओपीडी में आने वाले तनाव, अवसाद, चिड़चड़ापन आदि मानसिक रोगों से पीड़ित मरीजों को सहूलियत मिलेगी।

चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अजय शंकर ने बताई ये बातें

वहीं लोकबंधु अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अजय शंकर के मुताबिक रोजाना 20 से 30 मानसिक रोगी आते हैं। डॉक्टर न होने की वजह से इन मरीजों का यहां उपचार नहीं मिल पा रहा था। अब मानसिक रोग विभाग की ओपीडी शुरू की गई है। जिससे यहां अब मानसिक रोगियों को भी इलाज मुहैया कराया जा सकेगा।

इसे भी पढ़ें..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here