लखनऊ। शनिवार से नेवी एनसीसी कैडटों का वार्षिक प्रशिक्षण लामार्टिनियर कॉलेज में शुरू हुआ। शिविर में लखनऊ के 13 स्कूल-कॉलेजों के 300 से अधिक सीनयिर और जूनियर डिविजन के एनसीसी कैडेट हिस्सा ले रहे हैं। बताया गया कि इस शिविर का मकसद नेतृत्व और टीम वर्क के साथ कैडेटों में एकता और अनुशासन विकसित करने के साथ प्रशिक्षण देना है।
हथियार संचालन समेत मिलेगा अन्य प्रशिक्षण
अपने उद्घाटन भाषण में कैंप कमांडेंट तथा 3 यूपी नेवल यूनिट के कमान अधिकारी नेवी के कैप्टन नवेंदु सक्सेना ने कहा कि शिविर के दौरान कैडेटों को हथियार संचालन, तैराकी, नौकायन, परेड, शिप मॉडलिंग, सीमैनशिप, नेविगेशन, खेल-कूद एवं योग प्रशिक्षण दिया जाएगा। उन्होंने सभी कैडेटों से सभी गतिविधियों में गहरी रुचि लेते हुए इस अवसर का सर्वोत्तम उपयोग करने का आग्रह किया।
शिविर में ये अधिकारी कर्मचारी शामिल
वहीं शिविर की प्रशिक्षण टीम में लखनऊ विश्वविद्यालय के एएनओ लेफ्टिनेंट डी के सिंह, लामार्टिनियर कालेज के सेकेण्ड आफिसर जोसेफ मसीह, खालसा कॉलेज के सेकेण्ड आफिसर वीरेंद्र सिंह तथा मुख्य प्रशिक्षक मास्टर चीफ पेटी आफिसर आर सी यादव सहित समस्त नौसैनिक एवं एनसीसी राज्य कर्मचारी शामिल है।
इसे भी पढ़ें..