पीलीभीत में बारात आई बड़ी बहन की, डोली चढ़ी छोटी बहू,जानिए ऐसा क्या हुआ

289
Elder sister's procession came in Pilibhit, the younger daughter-in-law climbed the doli, know what happened like this
जब बहू बनकर ससुराल पहुंची, उसके अगले ही दिन मायके में बड़ी बहन ने दम तोड़ दिया, जिससे दोनों परिवार शोक में डूब गए।

पीलीभीत। यूपी के पीलीभीत जिले में शादी के दौरान एक अनोखा मामला सामने आया। यहां एक घर में शादी के दौरान बारात तो बड़ी बहन की आई,लेकिन डोली चढ़ी छोटी बहन। दरअसल जिस युवती की डोली उठनी थी उसकी अर्थी उठ गई। जिस घर में लोग शादी में खुश नजर आ रहे थे, अचानक सारी खुशियां छू मंतर हो गई। शादी के दिन युवती की हालत बिगड़ गई, उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस बीच वरपूक्ष के लोगों को इस बात की चिंता थी, कही बारात वापस चली गई तो सारा खर्चा बेकार हो जाएगा। इसलिए दूल्हे का विवाह बीमार युवती की छोटी बहन के साथ करा दिया गया, छोटी बहन जब बहू बनकर ससुराल पहुंची, उसके अगले ही दिन मायके में बड़ी बहन ने दम तोड़ दिया, जिससे दोनों परिवार शोक में डूब गए।

अचानक बिगड़ी दुल्हन की हालत

यह घटना पीलीभीत जिले के सेहरामऊ उत्तरी थाना क्षेत्र के एक गांव की है। गांव की 21 वर्षीय युवती की शादी लखीमपुर खीरी के थाना मोहम्मदी क्षेत्र के एक गांव के युवक के साथ तय हुई थी। शादी की तय तारीख 21 जून को बारात युवती के घर पहुंची, शादी वाले दिन जिस युवती की शादी होनी थी, उसकी अचानक तबीयत खराब हो गई। युवती ​बिगड़ी हालत को देखते हुए युवती को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। उपचार के बाद भी युवती की हालत में सुधार नहीं हो सका।

बारात आने के बाद वधू पक्ष की चिंता बढ़ गई कि अब शादी कैसे हो, कहीं बारात न लौट जाए। इसके बाद विचार— विमर्श के बाद दूल्हा और दुल्हन पक्ष में लंबी वार्ता चली। दोनों पक्षों की सहमति के बाद बड़ी बहन की जगह छोटी बहन से शादी कर दी जाए।

छोटी के साथ हुए फेरे

शादी न टालने पर सहमति बनी और युवती के स्थान पर उसकी छोटी बहन से शादी करने की बात दोनों पक्षों में तय हुई। आनन-फानन में युवती की छोटी बहन को तैयार किया गया, उसके संग ही सात फेरे कराए गए। विवाह हंसी-खुशी के साथ संपन्न हुआ। अगले दिन 22 जून को बारात विदा हुई पर 23 जून को इलाज के दौरान मायके में उसकी बड़ी बहन की मौत हो गई। बड़ी बेटी की मौत क बाद घर में कोहराम मच गया। इसकी सूचना छोटी बहन की ससुराल तक पहुंची, शादी होकर पहुंची छोटी बहन और अन्य रिश्तेदार गांव में एकत्र हुए, गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार कर दिया गया,. घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।

इसे भी पढ़ें…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here