कवि कौशल किशोर , विजय सिंह और कुँवर रवीन्द्र जनकवि केदारनाथ अग्रवाल सम्मान से 22 जून को सम्मानित होंगे

266
    कवि कौशल किशोर,             कवि विजय सिंह,       कवि कुंवर रवीन्द्र

लखनऊ/बांदा। जनवादी लेखक मंच, बांदा तथा ‘मुक्तिचक्र’ पत्रिका की ओर से 22 से 24 जून तक तीन दिवसीय जनकवि केदारनाथ अग्रवाल साहित्य सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा। गौरतलब है कि कोविड-19 महामारी की वजह से 2020 से 2022 तक हरेक साल दिया जाने वाला जनकवि केदारनाथ अग्रवाल सम्मान घोषित किए जाने के बाद भी नहीं दिया जा सका। इस तीन दिवसीय समारोह में 2020 के लिए कवि विजय सिंह, 2021 के लिए कवि और संस्कृतिकर्मी कौशल किशोर तथा 2022 के लिए कवि और चित्रकार कुंवर रवीन्द्र को इस सम्मान से सम्मानित किया जाएगा। 22 व 23 जून के कार्यक्रम का आयोजन जैन धर्मशाला सभागार, स्टेशन रोड, बाँदा में होगा जबकि 24 जून का कार्यक्रम रानी दुर्गावती के बलिदान दिवस पर रानी दुर्गावती राजकीय मेडिकल कालेज आडिटोरियम, बाँदा में सम्पन्न किया जाएगा।

यह जानकारी जनवादी लेखक मंच, बांदा के सचिव प्रद्युम्न कुमार सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी। उन्होंने बताया कि जनवादी लेखक मंच की कार्यकारिणी की बैठक हुई जिसमें तीन दिवसीय कार्यक्रम की विस्तृत रूपरेखा तैयार की गई। इस बैठक में मंच के सम्मानित सदस्य जवाहरलाल जलज, अरुण खरे, राम औतार साहू, प्रद्युम्न कुमार सिंह, उमाशंकर सिंह परमार, कालीचरण सिंह, नारायण दास गुप्ता एवं ‘मुक्तिचक्र’ के संपादक गोपाल गोयल शामिल थे।

सम्मान समारोह का आरम्भ 22 जून को दिन के 2 बजे से होगा। इसमें कवि कौशल किशोर , विजय सिंह और कुँवर रवीन्द्र को सम्मानित किया जाएगा और सम्मानित कवि अपनी कविताएं सुनायेंगे। ‘वर्तमान चुनौतियाँ और लेखकों की भूमिका’ ( सम्मानित कवियों के सन्दर्भ में ) विषय पर संगोष्ठी होगी जिसकी अध्यक्षता प्रोफेसर आनन्द कुमार ( जेएनयू ) करेंगे। बीज वक्तव्य और संचालन वरिष्ठ कवि व ‘दुनिया इन दिनों’ के संपादक सुधीर सक्सेना का होगा। इस सत्र के वक्ता अजित प्रियदर्शी , सन्तोष चतुर्वेदी , नासिर अहमद सिकन्दर , सतीश कुमार सिंह , प्रेमनन्दन और उमाशंकर सिंह परमार होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here