AILAJ ने योगी सरकार की बुल्डोजर नीति के खिलाफ आयोजित किया प्रतिरोध सभा

220
AILAJ organized a protest meeting against the bulldozer policy of the Yogi government
AILAJ द्वारा कलेक्ट्रेट कंपाउंड मथुरा में आयोजित प्रतिरोध बैठक

 मथुरा। ऑल इंडिया लॉयर्स एसोसिएशन फोर जस्टिस(AILAJ) मथुरा इकाई ने टारगेटेड गैर कानूनी बुल्डोजर नीति के खिलाफ़ प्रतिरोध दिवस मनाया। इस अवसर पर कलेक्ट्रेट कंपाउंड मथुरा में एक बैठक आहूत की गई। बैठक की अध्यक्षता बार एसोसिएशन मथुरा के पूर्व उपाधक्ष एडवोकेट अशोक कुमार पाठक ने किया। बैठक को सम्बोधित करते हुए, केन्द्रीय कमेटी सदस्य एवं राज्य संयोजक एडवोकेट नशीर शाह ने कहा कि आज देश में सत्ता के मद में तानाशाह ताकतें संविधान द्वारा प्रदत्त कानूनों का खुलम- खुल्ला उल्लंघन कर लोगों के जनतांत्रिक अधिकारों का हनन कर रही हैं। बैठक में योगी आदित्यनाथ सरकार द्वारा यू पी में कानूनी प्रक्रिया का पालन किए बिना, गैर कानूनी तरीके से, विधि विरुद्ध, टारगेटेड बिलडोजर नीति की कड़े शब्दों में निंदा की गई।

इस संबंध में सुप्रीम कोर्ट की डबल बेंच के हाल ही की सुनवाई की टिप्पणियों की बैठक में सराहना की गई। जिसमें कहा गया है कि उप्र सरकार और नगर निगम 3 दिन में रिपोर्ट प्रस्तुत करे। कोई भी कार्यवाही बदले की भावना से नहीं की जाय और कानूनी प्रक्रिया का पालन किया जाय। बैठक में उपस्थित सभी अधिवक्ताओं ने इस तरह की विधि विरुद्ध, जनविरोधी दमन नीति के खिलाफ़ उच्च न्यायालय और उच्चतम न्यायालय से सूमोटो नोटिस लेकर सख्त से सख्त आदेश पारित करने की भी मांग की गई।

बैठक में एडवोकेट खुर्शीद अहमद, योगेंद्र कुमार, एडवोकेट बघेल,विशन चंद अग्रवाल एड , मुन्नाखान एड, सर्वेश चतुर्वेदी एड, शाहनवाज एड, तेजवीर सिंह एड, डीके अग्रवाल एड, कुमारी अलविना शाह एड, नईम शाह एड ,आदि ने भी अपने विचार रखे। बैठक का संचालन पूर्व डी जी सी शिवकुमार एड ने किया। बैठक में सघन सदस्यता आभियान चलाकर पर संगठन की मजबूती पर बल दिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here