गुरुग्राम। बीजेपी की पूर्व प्रवक्ता नुपुर शर्मा को धमकाने के मामले में भीम सेना प्रमुख नवाब सतपाल तंवर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह गिरफ्तारी गुरुग्राम स्थित तंवर के घर से हुई है। तंवर ने बीते दिनों धमकाते हुए एलान किया था कि जो भी नुपुर शर्मा की जुबान काटकर लाने वाले को एक करोड़ रुपये का इनाम दिया जाएगा। पुलिस ने संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।
कानपुर में भी दर्ज हुआ है मामला
भीम सेना प्रमुख सतपाल तंवर के खिलाफ कानपुर में भी मामला दर्ज हुआ था। मालूम हो कि सतपाल ने कहा था कि जो भी नुपुर शर्मा की जुबान काटकर लाएगा, उसे एक करोड़ का इनाम देंगे। डीसीपी पूर्वी प्रमोद कुमार ने बताया कि आरोपी पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने समेत अन्य संगीन धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई है। बताते चलें कि नुपुर शर्मा ने पैगंबर मोहम्मद पर विवादास्पद टिप्पणी की थी। जिसके बाद से मुस्लिम समुदाय के लोगों में नुपुर शर्मा के प्रति खासी नाराजगी है। पिछले तीन सप्ताह से हर जुमे को देश के विभिन्न हिस्सों में बवाल और उपद्रव हो रहे है।
इसे भी पढ़ें…
- अग्निपथ का विराेध: बलिया में की ट्रेन में तोड़फोड़,मेमू और पैसेंजर ट्रेन को जलाने का प्रयास किया
- सामाजिक शोध संस्थान लखनऊ एवं श्री रामस्वरूप मेमोरियल विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में लगा शिविर
- बुलडोजर की कार्रवाई कर नजीर बनाने वाले विभिन्न आरोपों से घिरे योगी खुद पर कब कार्रवाई करके बनाएंगे नजीर- रिहाई मंच