एबीपी नेटवर्क ने आईआईएम इंदौर के साथ किया करार

227
ABP Network ties up with IIM Indore
वे भारत के नागरिकों को डिजिटल रूप से साक्षर बनाने के लिए जागरुकता मोड्यूल भी विकसित करेंगे।

लखनऊ-बिजनेस डेस्क। देश के अग्रणी मीडिया संस्थान एबीपी नेटवर्क ने सोमवार को इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (आईआईएम) इंदौर के साथ एक करार समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं। यहकरार आपसी अकादमिक सहयोगपूर्ण ढांचे के माध्यम से सूचित एवं खुले समाज के विकास के लिए दोनों पक्षों के योगदान और पेशेवर दृष्टिकोण को मजबूत बनाएगा। इस समझौते के तहत दोनों पक्ष झूठी खबरों का सामाजिक-मनौज्ञानिक विश्लेषण करेंगे तथा इस गंभीर मु्द्दे कोहल करने के लिए निवारक प्रणाली बनाएंगे। यह साझेदारी झूठी एवं गलत खबरों (फेक न्यूज़) से निपटने के लिए नीतिगत स्तर के हस्तक्षेपों और इनके विश्लेषण पर ध्यान केन्द्रित करेगी।

साक्षर बनाने के लिए जागरुक करेंगे

साझेदारी के माध्यम से एबीपी नेटवर्क और आईआईएम एक दूसरे के सहयोग से सूचित एवं खुले समाज के निर्माण को बढ़ावा देंगे तथा इसके लिए आवश्यक उपकरणों एवं प्रक्रियाओं पर संयुक्त रूप से अनुसंधान भी करेंगे। वे भारत के नागरिकों को डिजिटल रूप से साक्षर बनाने के लिए जागरुकता मोड्यूल भी विकसित करेंगे।

इस साझेदारी के तहत एबीपी नेटवर्क एवं आईआईएम इंदौर दोनों के कर्मचारियों के लिए अल्पकालिक प्रशिक्षण/ अनुसंधान के अवसरों का प्रावधान भी होगा। इसके अलावा दोनों पक्ष आपसी हितों के लिए संयुक्त सेमिनार भी आयोजित करेंगे। इस साझेदारी पर बात करते हुए श्री अविनाश पाण्डेय, सीईओ, एबीपी नेटवर्क ने कहा, ‘‘इस कोलैबोरेशन से, हम आने वाले वर्षों में आईआईएम इंदौर के साथ एक प्रोफेशनल संबंधों की आशा करते हैं। एबीपी नेटवर्क हमेशा इन्फॉर्म्ड एवं ओपन सोसायटी के दायरे को बढ़ाने के अपने कमिटमेंट पर खरा उतरा है। इस समझौते में शामिल होकर, हमारा उद्देश्य फेक न्यूज को जड़ से उखा़ड़ना है ताकि आम जनता जागरुक रह सके। हमें पूरा भरोसा है कि यह साझेदारी मेनस्ट्रीम मीडिया की रिसर्च में बहुत बड़ी भूमिका निभाएगी।

इसे भी पढ़ें…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here