होण्डा मोटरसाइकल ने उपभोक्ताओं केे लिए ड्रीमर्स कैफ़े खोलने की घोषणा की

219
Honda Motorcycles Announces Opening of Dreamers Café for Consumers
रेसिंग की दुनिया में होण्डा के शानदार अतीत तथा ब्राण्ड होण्डा की उल्लेखनीय विरासत की झलकियों पर रोशनी डालता है।

लखनऊ- बिजनेस डेस्क। तेजी से बढ़ती राइडिंग कम्युनिटी को होमकमिंग फेस्ट के दौरान एक्सक्लुज़िव अनुभव प्रदान करने के बाद होण्डा मोटरसाइकल एण्ड स्कूटर इंडिया ने हरियाणा के मनेसर स्थित होण्डा ग्लोबल रिसोर्स फैक्टरी में हाल ही में स्थापित किए गए ड्रीमर्स कैफ़े में पेट्रन्स का स्वागत किया। लम्बी राइड के बाद हैंगआउट करने के लिए बेहतरीन स्थान,ड्रीमर्स कैफ़े जो रेसिंग की दुनिया में होण्डा के शानदार अतीत तथा ब्राण्ड होण्डा की उल्लेखनीय विरासत की झलकियों पर रोशनी डालता है।

राइडरों का स्वागत

जोश और उत्साह के बीच राइडरों का स्वागत करते हुए आत्सुशी ओगाता, एमडी, प्रेज़ीडेन्ट एवं सीईओ- होण्डा मोटरसाइकल एण्ड स्कूटर इंडिया ने कहा, ‘‘आज ड्रीमर्स कैफ़े में उपभोक्ताओं का स्वागत करते हुए हमें बेहद खुशी का अनुभव हो रहा है जो अपनी सप्ताहान्त राईड पूरी करने के बाद यहां आए हैं। नया स्थापित किया गया ड्रीमर्स कैफ़े सही मायनों में एक अनूठी अवधारणा है जिसे होण्डा की मैनुफैक्चरिंग युनिट्स में शुरू किया गया है।

हमारी राइडिंग कम्युनिटी को एक ही प्लेटफॉर्म के माध्यम से एक दूसरे के साथ जुड़ने और राइडिंग के प्रति उनके जोश को साझा करने का मौका देना इसके पीछे मूल विचार है। हममें से हर व्यक्ति में छिपे राइडर को उत्साहित करने वाला ड्रीमर्स कैफ़े होण्डा के रेसिंग डीएनए की एक झलक है, जो पिछले दशकों के दौरान होण्डा द्वारा हासिल की गई ऐतिहासिक उपलब्धियों को दर्शाता है।

इसे भी पढ़ें…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here