अमरनाथ यात्रियों को निशाना बनाने आए तीन आतंकियों को सुरक्षा बलों ने किया ढेर

336
Target killing for the second time in five days in Jammu: Seven laborers including a doctor shot dead
हमले के बाद से सुरक्षा बल आंतकियों के सफाए के लिए अभियान चला रहे हे।

श्रीनगर। धरती के स्वर्ग को नरक बनाने के लिए लगातार पाक समर्थित आतंकियों की नापाक कोशिशें जारी है। इसी क्रम में बाबा अमरनाथ यात्रा में खलल डालने आने वाले तीन आं​तकियों को सुरक्षाबलों ने मार गिराया। मारे गए आंतकियों में दो पाकिस्तानी और एक स्थानीय आतंकी शामिल है। मारे गए आतंकियों से दो एके 47 राइफल, मैट्रिक्स शीट,वाई एसएमएस डिवाइस, पाकिस्तान निर्मित दवाएं तथा अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई हैं।

वहीं आईजी ने तीन आतंकियों के मारे जाने की पुष्टि की है। शहर में सोमवार को लगातार दूसरे दिन मुठभेड़ हुई। इसमें एक पुलिसकर्मी को भी चोटें आई हैं। इससे पहले रविवार को श्रीनगर में हुई मुठभेड़ में लश्कर आतंकी आदिल पर्रे को मार गिराया गया था। श्रीनगर में दो दिन में चार और घाटी में छह आतंकियों को मारने में सुरक्षा बलों को सफलता मिली है।

सुरक्षाबलों ने घेराबंदी कर की तलाशी

पुलिस ने बताया कि बेमिना इलाके में आतंकियों की मौजूदगी की सूचना पर घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया गया। इस दौरान आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में तीन आतंकी मारे गए। आईजी कश्मीर विजय कुमार ने बताया कि यह ग्रुप सोपोर मुठभेड़ के दौरान भाग निकला था। पुलिस लगातार इन्हें ट्रैक कर रही थी। सटीक सूचना के आधार पर इन्हें मार गिराया गया।

मी​डिया रिपोर्ट्स के अनुसार सुरक्षाबलों के हाथों मारे गए आतंकियों के पास से बरामद दस्तावेज के आधार पर एक की शिनाख्त पाकिस्तान के फैसलाबाद निवासी अब्दुल्ला गोजरी के रूप में हुई है। दूसरा अनंतनाग के पहलगाम निवासी आदिल हुसैन मीर उर्फ सूफियान उर्फ मुसाब था। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार वह 2018 में वाघा बॉर्डर से वीजा पर पाकिस्तान गया था। आईजी ने बताया कि पाकिस्तानी हैंडलरों ने दो पाकिस्तानी तथा एक स्थानीय आतंकी आदिल को अमरनाथ यात्रा के दौरान हमले के लिए भेजा था। मुठभेड़ में तीनों मारे गए हैं। उन्होंने बताया कि लगातार दूसरे दिन पुलिस ने आतंकियों को मार गिराने में सफलता पाई है। इस ऑपरेशन को पुलिस के एसओजी ने अंजाम दिया। इसमें सेना व सीआरपीएफ की कोई भागीदारी नहीं रही।

इसे भी पढ़ें…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here