लखनऊ, बिजनेस डेस्क। अर्ली चाइल्डहुड एज्युकेशन में भारत के प्रीमियम ब्रांड, कंगारू किड्स इंटरनेशनल प्रीस्कूल ने नए शैक्षणिक साल में फिज़िकल क्लासेस में आना बच्चों के लिए आसान बनाने के लिए साल के शुरूआत में एक ‘सेटलिंग प्रोग्राम’ चलाने का निर्णय लिया है। आने वाले शैक्षणिक साल में राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर आधारित आईकैन पाठ्यक्रम को बच्चों के लिए लागू करने के लिए यह प्री-स्कूल पूरी तरह से तैयार है।
प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और प्रवेश संख्या का स्तर महामारी के पहले के स्तर तक पहुंच चूका है। कंगारू किड्स सेटलिंग प्रोग्राम में बच्चों के सामाजिक-भावनिक विकास पर ज़ोर दिया जाता है और उन्हें साथी बच्चों और शिक्षकों के साथ जुड़ने में मदद की जाएगी, प्री-स्कूल के वातावरण से उन्हें परिचित करवाया जाएगा। नए शैक्षणिक साल में बच्चों के स्वागत के लिए कई मॉड्यूल्स डिज़ाइन किए गए हैं, जिनमें समर क्लब, स्टोरी-टाइम, कल्मिनेशन डे (अलगअलग छोटे ग्रुप्स में अभिभावक सहभागी होंगे), जिम सेशन्स और दूसरी कई ग्रुप एक्टिविटीज़ होंगी। छात्रों और कर्मचारियों की सुरक्षा का पूरा ध्यान रखते हुए कंगारू किड्स ने सभी सुरक्षा उपायों को लागू किया है।
कंगारू किड्स में हर सेंटर में मौजमस्ती, जुड़ाव और नवाचार के वैज्ञानिक सिद्धांतों का पालन किया जाता है, जिससे बच्चों को ज़िन्दगी भर काम में आ सकें ऐसी कई बातें सीखने मिलती हैं। बच्चों में अपने आप प्रेरणा उत्पन्न हो सकें, उन्हें अपने आप बढ़ावा मिलें ऐसे शिक्षा के नए अनुभवों के लाने के लिए उम्र के अनुसार प्रोग्राम्स कंगारू किड्स में प्रस्तुत किए जाते हैं।
इसे भी पढ़ें…
- कॉम्फी के साथ मिलकर श्रद्धा कपूर महिलाओं को पीरियड के हाइजीन के बारे में जागरूक
- देश का पहला जलरोधी सीमेंट- एसीसी गोल्ड वाटर शील्ड घर को बनाएगा मजबूत
- यूपी में अपनी सियासी सेहत को लेकर कांग्रेस बेचैन! संगठन को मजबूत करने में यूं जुटीं प्रियंका