एचडीएफसी म्यूचअल फंड ने शुरू की सामाजिक दायित्व से जुड़ी एक अनूठी पहल-नर्चर नेचर

260
HDFC Mutual Fund launches a unique initiative related to social responsibility - Nurture Nature
एचडीएफसी एमएफ निवेशकों औऱ भागीदारों को ऑनलाइन निवेश का विकल्प चुनने के लिए प्रोत्साहित करता है।

लखनऊ-बिजनेस डेस्क। अपनी पहली गो ग्रीन पहल की सफलता के बाद, एचडीएफसी म्यूचअल फंड इस साल फिर से सामाजिक दायित्व से जुडी नर्चर नेचर अभियान के साथ वापस आ गया है। इस अभियान के माध्यम से, इसका उद्देश्य 01-जून 2022 से 10 जून 2022 के बीच एलिजिबल इक्विटी- ओरिएंटेड और गोल्ड स्कीम में ऑनलाइन पंजीकृत प्रत्येक सिस्टेमेटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (एसआईपी) को बढ़ावा देना है।

पिछले साल, ग्रो-ट्रीज़ डॉट कॉम के साथ मिलकर एचडीएफसी एमएफ ने इस नए वनरोपण को बढ़ावा देना और पेड़ों के पर्यावरण और पारिस्थितिक महत्व के बारे में जागरूकता फैलाना है। अपनी ओर से, एचडीएफसी एमएफ निवेशकों औऱ भागीदारों को ऑनलाइन निवेश का विकल्प चुनने के लिए प्रोत्साहित करता है।पिछले साल की तरह, एसआईपी के पंजीकरण की तारीख से 3 महीनें की अवधि के बाद, निवेशक की ओर से एक पेड़ लगाया जाएगा। निवेशक को एचडीएफसी एमएफ से डिजिटल/ ऑनलाइन मोड के माध्यम से कम से कम 3 साल के लिए न्यूनतम रू 2000 प्रति माह, एलिजिबल इक्विटी- ओरिएंटेड और गोल्ड स्कीम में निवेश करना होगा।

पेड़ लगाने को बढ़ावा दिया

इस सामाजिक दायित्व से जुडी पहल पर टिप्पणी करते हुए एचडीएफसी एसेंट मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड के एमडी और सीईओ श्री नवनीत मुणोत ने कहा “निवेशकों की ओर से एसआईपी शुरू करने पर पेड़ लगाने की हमारी नर्चर नेचर पहल का उद्देश्य निवेशकों को एक हरे- भरें भविष्य में योगदान करने का अवसर उपलब्ध कराते हुए धन बढ़ाने में उनकी मदद करना है। डिजिटल रूप से आपस में जुड़े हुई दुनिया में, डिजिटल ऑनबोर्डिंग निवेशकों को निवेश करने में सुविधा प्रदान करती है, साथ ही सतत विकास को भी बढ़ावा देती है।

ग्रो ट्रीज डॉट कॉम

इस सामाजिक रूप से जिम्मेदार पहल पर अपने विचार साझा करते हुए ग्रो ट्रीज डॉट कॉम के सीईओ श्री बिक्रांत तिवारी ने कहा,“ग्रो ट्रीज डॉट कॉम भारत में पेड़ लगान के दूसरी बार इस पहल के लिए एचडीएफसी म्यूचअल फंड के साथ जुड़कर काफी खुश है। हम मानते हैं कि एक सुनहरा हरा भविष्य संभव है और यह हमारे साथ शुरू होता है। एचडीएफसी म्यूचअल फंड की इस विचारशील पहल का उद्देश्य हमारे पर्यावरण की रक्षा औऱ हरित भविष्य को बढ़ावा देने के उद्देश्य का समर्थन करना है।”

इसे भी पढ़ें…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here