अब प्रशासन की बारी: जहांगीरपुरी में अतिक्रमण विरोधी चलेगा अभियान, 400 पुलिसकर्मियों की मांग

211
Now it is the turn of the administration: Anti-encroachment campaign will run in Jahangirpuri, demand of 400 policemen
अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए महिला-पुलिस बल सहित कम से कम 400 पुलिस कर्मियों को उपलब्ध कराए जाएं।

नई दिल्ली। हनुमान जन्मोत्सव के दौरान देश की राजनधानी दिल्ली की जहांगीरपुरी में हुई हिंसा के बाद प्रशासन अब हिंसा में शामिल लोगों को चुन—चुनकर कानून के शिकंजे में ला रहा है। इसी क्रम में आज और कल दो दिन तक उत्तरी दिल्ली नगर निगम (एनडीएमसी) अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई करेगा। निगम द्वारा अतिक्रमण के खिलाफ कार्यक्रम के तहत जहांगीरपुरी क्षेत्र में अवैध निर्माण को 20 और 21 अप्रैल के दौरान हटाया जाएगा इलाके में अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई के दौरान कानून व्यवस्था संभालने के लिए, एनडीएमसी ने दिल्ली पुलिस से 400 पुलिसकर्मियों की मांग की है।

अतिक्रमण के खिलाफ संयुक्त कार्रवाई

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उत्तर पश्चिमी पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) को लिखे पत्र में, एनडीएमसी ने कहा है कि जहांगीरपुरी में संयुक्त तौर से लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी), स्थानीय निकाय, पुलिस और निर्माण / रखरखाव विभाग, स्वास्थ्य विभाग, स्वच्छता विभाग द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई होनी है। जिसके चलते अनुरोध किया गया है कि अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए महिला-पुलिस बल सहित कम से कम 400 पुलिस कर्मियों को उपलब्ध कराए जाएं।

हिंसा के पांच दोषियों पर एनएसए

आपकों बता दें कि 16 अप्रैल को दिल्ली के जहांगीरपुरी में शोभायात्रा के दौरान दो समूहों के बीच हुई हिंसक झड़प में आठ पुलिसकर्मी और एक नागरिक समेत नौ लोग घायल हुए थे। घटना से जुड़े अब तक कुल 23 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और दो किशोरों को गिरफ्तार किया गया है। वहीं, मंगलवार को जहांगीरपुरी में हुई झड़पों में शामिल पांच दोषियों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (एनएसए) लगाया गया है। घटना के मद्देनजर, दिल्ली पुलिस जिले में निगरानी रखने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल कर रही है। पुलिस के ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि इलाके में स्थिति फिलहाल शांती पूर्ण है।

इसे भी पढ़ें

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here