होण्डा ने भारत में लॉन्च की 2022 अफ्रीका ट्विन एडवेंचर स्पोर्ट्स, बुकिंग शुरू

285
एडवेंचर राइडिंग कम्युनिटी का उत्साह बढ़ाते हुए होण्डा मोटरसाइकल एण्ड स्कूटर इंडिया ने भारत में होण्डा के एक्सक्लुज़िव बिगविंग टॉप लाईन शोरूमों में नई 2022 अफ्रीका ट्विन एडवेंचर स्पोर्ट्स की बुकिंग शुरू कर दी है।

नई दिल्ली। एडवेंचर राइडिंग कम्युनिटी का उत्साह बढ़ाते हुए होण्डा मोटरसाइकल एण्ड स्कूटर इंडिया ने भारत में होण्डा के एक्सक्लुज़िव बिगविंग टॉप लाईन शोरूमों में नई 2022 अफ्रीका ट्विन एडवेंचर स्पोर्ट्स की बुकिंग शुरू कर दी है। नई मोटरसाइकल सीकेडी रूट (कम्प्लीटली नॉकडाउन) के माध्यम से भारतीय बाज़ार में अपनी जगह बनाएगी।

2022 अफ्रीका ट्विन एडवेंचरस्पोर्ट्स मॉडल 2 वेरिएन्ट्स में उपलब्ध होगा- ड्यूल क्लच ट्रांसमिशन(डीसीटी)- मैट बैलिस्टिक ब्लैक मैटेलिक कलर में और मैनुअलट्रांसमिशन- पर्ल ग्लेयर व्हाईट ट्राई कलर स्कीम में आकर्षक स्ट्राइप्स के साथ उपलब्ध होगा।

बुकिंग हुई शुरू

इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए अत्सुशी ओगाता,मैनेजिंग डायरेक्टर, प्रेज़ीडेन्ट एवं सीईओ, होण्डा मोटरसाइकल एण्ड स्कूटर इंडिया ने कहा कि 2017 में भारत में अपनी शुरूआत के बाद से 2022 अफ्रीका ट्विन नेभारत में एडवेंचर राइडिंग को नए आयाम दिए हैं।

इसी दिशा में एक कदम आगे बढ़ाते हुए 2022 अफ्रीका ट्विन एडवेंचर स्पोर्ट्स राइडरों को उनकी मनपसंद रोमांचक राइड के लिए प्रेरित करती है। इस नए मॉडल की बुकिंग शुरू हो गई है,ऐसे में हम उम्मीद करते हैं कि सभी रोमांच प्रेमियों के लिए आने वाला साल नए अनुभवों, उत्साह और नई खोजों से भरपूर होगा।

इसे भी पढ़ें..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here