लखनऊ । समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आरोप लगाया है कि भाजपा का एजेण्डा कम्युनल है। भाजपा जब घोषणापत्र के वादे को नहीं पूरा कर पाती है । राजनीतिक रूप से भाजपा कमजोर होती है तब और साम्प्रदायिक हो जाती है। भाजपा समाज को तोड़ने और नफरत की राजनीति करती है।
दो दिवसीय दौरे पर भुवनेश्वर पहुंचे सपा प्रमुख
शुक्रवार को उड़ीसा के दो दिवसीय दौरे पर भुवनेश्वर पहुंचे अखिलेश यादव ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि पूरे देश में भाजपा की पोल खुल रही है। भाजपा पूरी तरह एक्पोज हो जायेगी तो जनता दिल्ली की सत्ता से भाजपा को हटा देगी। भुवनेश्वर में आयोजित विजन इंडिया प्लान, डेवलमेंट, एसेन्ट कार्यक्रम के तहत होलिस्टिक हेल्थ द की टू नियो-इंडिया समिट में शामिल होने के लिए पहुंचे श्री अखिलेश यादव 17 जनवरी को इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि है ।
भाजपा राजनीतिक दल नहीं
पार्टी द्वारा दी गई जानकारी में अखिलेश यादव ने आगे कहा कि समाजवादी पार्टी पूरे देश और हर वर्ग को जोड़ने तथा विकास की राजनीति करती है। समाजवादी पार्टी विजन की राजनीति करती है । समाजवादी पार्टी चाहती है कि डिवीजन की राजनीति खत्म हो । सबको जोड़कर एक साथ लेकर चलने की राजनीति हो। श्री यादव ने कहा कि भाजपा राजनीतिक दल नही है। वह खुद को प्रोफेशनल रूप से चलाती है। प्रोफेशनल राजनीति करती है। अब तो एजेन्सियां लगाकर दूसरे दलों का डाटा चोरी कर रही है।
उड़ीसा में पीडीए का पेड़ लगाएंगे अखिलेश
उड़ीसा दौरे को लेकर श्री अखिलश यादव ने कहा कि हम उड़ीसा में पीडीए का पेड़ लगाने आये है। पिछली बार मैं उड़ीसा में उपचुनाव में आया था। भगवान जगन्नाथजी का दर्शन करके गया था। एक साल के अन्दर तीसरी बार आया हूं। उड़ीसा में समाजवादियों का पुराना इतिहास रहा है। नेताजी मुलायम सिंह यादव, उड़ीसा के बड़े नेता रहे श्रद्धेय बीजू पटनायक और समाजवादी आन्दोलन के अन्य नेता साथ मिलकर बड़ी ताकत बने थे।
नवीन पटनायक से मिलकर की कई मुद्दों पर चर्चा
अखिलेश यादव ने कहा कि उड़ीसा खनिज संसाधनों वाला राज्य है। संसाधनों का प्रयोग उड़ीसा की जनता के विकास के लिए होना चाहिए। लेकिन भाजपा सरकार संसाधनों का प्रयोग अपने लिए कर रही है। दौरे के क्रम श्री अखिलेश यादव ने आज उड़ीसा के पूर्व मुख्यमंत्री श्री नवीन पटनायक से शिष्टाचार भेंट की और विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की ।
इसे भी पढ़ें..
- Income Tax Department raids: एक ही कारोबारी के यहां से मिली इतनी रकम कि गिनते- गिनते थक गए अधिकारी
- BJP’s landslide victory ठाकरे बंधु की साख मिट्टी में मिली, हाथ मिलाकर भी बीजेपी की लहर को नहीं रोक पाएं, मिली शर्मनाक हार
- BMC Results : शुरूआती रुझानों बीजेपी गठबंधन को 66 सीटों पर बढ़त, ठाकरे बंधुओं की डूब सकती है नैया
