Bathing at Saryu Ghat कार्तिक पूर्णिमा पर सरयू घाट पर स्नान करने उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, अब तक लगाई लाखों ने डुबकी

Crowds of devotees gathered to bathe at the Saryu Ghat on Kartik Purnima; lakhs have taken the holy dip so far.

श्रद्धालुओं ने सरयू पूजन-अर्थन के बाद गो दान की परंपरा का निर्वहन कर पुग्य लाभ अर्जित किया।

अयोध्या।Bathing at Saryu Ghat  कार्तिक पूर्णिमा के पावन अवसर पर धर्म नगरी में सरयू के घाट पर डुबकी लगाने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु स्नान करने उमड़ रहे है। बुधवार अलसुबह से ही श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला शुरू हो गया जो दिन बढ़ने के साथ ही शुरू हो गया। सरयू के स्नान घाट से प्रमुख मंदिरों की ओर जाने वाले मार्ग श्रद्धालुओं से पटे हुए हैं।

30 अक्टूबर को चौदह कोसी परिक्रमा के साथ आरंभ हुए कार्तिक पूर्णिमा मेले के अंतिम पर्व पर स्नान दान व दर्शन-पूजन के लिए पूर्व संध्या से ही श्रद्धालुओं की भीड़ जुटने लगी थी। पूर्णिमा स्नान को तड़के 3 तीन बजे से ही श्रद्धालुओं का रेला सरयू के घाटों पर जुटने लगा। सरयू के समानांतर ही सरयू के घाटों पर आस्था की धारा भी प्रवाहित होती दिखी। कोहरे में अल सुबह सूर्यदेव भले ही देर से चमके, उनसे पहले आस्था का सूर्य जरूर चमक रहा था। सुबह की ठंडक भी श्रद्धालुओं की आस्था को नहीं डिगा पाई। श्रद्धालुओं ने पावन सलिला में दुबकी लगाई और सरयू पूजन-अर्थन के बाद गो दान की परंपरा का निर्वहन कर पुग्य लाभ अर्जित किया।

पौराणिक पीठ नागेश्वरनाथ में श्रद्धालुओं ने यथा शक्ति और भक्तिभाव से भोले बाबा का अभिषेक किया। यहां लंबी कतार लगी रही। नगरी के आराध्य भगवान राम और उनके प्रिय दूत हनुमंत लला के दरबार बजरंगबली की प्रधानतम पीठ हनुमानगढ़ी, वैष्णव परंपरा की आस्था के केंद्र में रहने वाले कनक भवन, श्रीराम जन्मभूमि आदि मंदिर पर सुबह से दर्शनार्थियों की कतार लगी हुईं है।

Bilaspur accident: चालक के रेड सिग्नल जंप करने की आशंका, यातायात बहाल, 11 हुई मृतकों की संख्या

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

भारत की चैंपियन बेटियां Main Shakti Peethas of Mother Preeti Jhangiani brings glory to India in Bulgaria Sharvari Wagh is making everyone crazy with her style