धर्मांतरण के जरिए Changur Baba ने जुटाए करोड़ों रुपये, ईडी करेगा जांच, खाड़ी देशों से जुड़े तार

Chhangur used to establish his influence by claiming to have presence in 40 countries, got caught for putting up PM's picture

छांगुर धर्म परिवर्तन न करने वालों को सबक सिखाने में प्रशासनिक मशीनरी का प्रयोग भी बेखौफ करता था।

लखनऊ। प्रदेश में धर्मांतरण का जाल फैलाने वाले Changur Baba ने इस धंधे से करोड़ों रुपये बनाए है। एटीएस द्वारा गिरफ्तार आरोपी जमालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा की जांच प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) भी करेगा। एटीएस को पुख्ता सुराग मिले हैं कि छांगुर बाबा ने अवैध धर्मांतरण के जरिये 100 करोड़ रुपये से अधिक रकम जुटाई है। इसका इस्तेमाल टेरर फंडिंग और अन्य जगहों पर अवैध धर्मांतरण में होने की आशंका के दृष्टिगत एटीएस छांगुर बाबा के बारे में विस्तृत रिपोर्ट बनाकर ईडी को देगा, ताकि उसके खिलाफ प्रिवेंशन ऑफ मनी लांड्रिग एक्ट के तहत केस दर्ज कर मनी ट्रेल का पता लगाया जा सके।

40 से ज्यादा बैंक खाते खुलवाए

एडीजी कानून-व्यवस्था अमिताभ यश ने बताया एटीएस की छानबीन में छांगुर बाबा और उसके गैंग के सदस्यों द्वारा 100 करोड़ रुपये से अधिक रकम जुटाने के सुबूत मिले हैं, जिसकी विस्तृत रिपोर्ट ईडी को भेजी जाएगी। उन्होंने बताया उसके गैंग के सदस्यों और उसने खुद एवं अलग-अलग संस्थाओं के नाम से 40 से भी ज्यादा बैंक खाते खुलवाए थे, जिनके जरिये कई संदिग्ध खातों में रकम ट्रांसफर की गई है। इन खातों का संचालन कई दूसरे राज्यों में हो रहा है। वहीं दूसरी ओर उसके गैंग के सदस्य 40 बार इस्लामिक देशों में यात्रा पर गए थे, जिससे यह आशंका जताई जा रही है कि उनके तार अवैध धर्मांतरण को बढ़ावा देने वाली अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं से भी जुड़े हैं। इसका पता लगाने के लिए उसे रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी।

विदेशों से मिल रहा था फंड

जमालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा यूपी में बड़े धर्मांतरण रैकेट को चला रहा था और बड़े स्तर पर विदेशों से इसके लिए उसे फंडिंग भी मिल रही थी। एटीएस की जांच में सामने आया है कि ये गरीब और मजबूर लोगों को लालच देकर उन्हें मुसलमान बना देते थे,हिंदू समाज की लड़कियों को इस्लाम में लाने के लिए, उनकी जातियों के हिसाब से रेट भी तय कर रखे थे।

एटीएस ने दोनों को भेजा जेल

यूपी एटीएस ने बलरामपुर के जमालुद्दीन उर्फ Changur Baba और उसकी सहयोगी और करीबी नीतू उर्फ नसरीन को लखनऊ से गिरफ्तार कर लिया है। एटीएस ने दोनों को जेल भी भेज दिया है। जांच में सामने आया कि जमालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा की इस पूरे खेल का मास्टरमाइंड है। इसने हिंदू लड़कियों के जातियों के हिसाब से रेट तय कर रखे थे, जब उनको मुसलमान बना दिया जाता था तो ये रकम उनकी जातियों के हिसाब से दे दी जाती थी।

शादी तय होने पर प्रेमिका ने बात बंद की तो रात में घर में घुसकर काट दिया कैंची से गला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Sharvari Wagh is making everyone crazy with her style TV actress Chahat’s house seized Tejasswi Prakash is dating Karan who is 9 …. Dhanashree’s song became a hit after divorce