लखनऊ। यूपी पुलिस लगातार अपराधियों पर कार्रवाई कर रही है। फिर भी अपराधी बेखौफ है, जो बेखौफ वारदात को अंजमा दे रहे। बीते पांच साल के रिकॉर्ड को देखे तो विभिन्न कार्रवाई में 2,82,450 किग्रा मादक पदार्थों की बरामदगी की, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 4950 करोड़ रुपये है। इस दौरान एनडीपीएस एक्ट के तहत 50,282 मुकदमे दर्ज कर 57,965 ड्रग ट्रैफिकर्स को गिरफ्तार किया गया। साथ ही, मादक पदार्थ की तस्करी करने वालों की 382 करोड़ रुपये की अवैध संपत्ति जब्त की गई है।
प्रत्येक वर्ष 26 जून को अंतरराष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस मनाया जाता है। इस अवसर पर युवाओं में नशे के विरुद्ध जनजागरूकता को बढ़ाने के लिए सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से सेमिनार, नुक्कड़ नाटक, स्कूल-कॉलेजों के छात्र छात्राओं द्वारा साइकिल रैली, पैदल मार्च आदि का आयोजन किया गया।साथ ही, जनता को समाज में नशा उन्मूलन के लिए अपराधियों और उनके ठिकानों की सूचना देने के लिए भारत सरकार द्वारा ‘1933’ नंबर पर डायल करने की अपील की गई।सीएम योगी के निर्देश पर अगस्त, 2022 से मादक पदार्थों की तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स का गठन किया गया था। टास्क फोर्स द्वारा अभियान चलाकर अगस्त 2022 से 269 मुकदमे दर्ज करते हुए 744 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया, जिनके पास से 283 करोड़ रुपये कीमत के 29,520 किग्रा मादक पदार्थ बरामद किए गए।
BSP बिहार में खेला करने को तैयार: जानिए कैसे फायदा और किसे होगा नुकसान