Jhansi was shaken by the explosion: घरों के दरवाजे कांपे, खिड़कियों के शीशे टूटे, देर रात तक बजते रहे फोन

Doors of houses shook, window panes broke, phones kept ringing till late at night

देर रात तक लोगों के फोन घनघनाते रहे।

झांसी। यूपी के झांसी में शुक्रवार रात 9:30 बजे उस समय हड़कंप मच गया, जब तेज धमाके के साथ पूरा जिला दहल उठा। सूत्रों के अनुसार धमाके की आवाज दतिया तक सुनाई दी। लोगों के घरों के शीशे और दरवाजे हिलाने लगे। लोग डर के मारे घरों से निकलकर मैदान की तरफ भागे । इसके बाद देर रात तक लोगों के फोन घनघनाते रहे। काफी देर बात पता चला सेना युद्धाभ्यास कर रही है।

घरों से बाहर निकले

Jhansi was shaken by the explosion के साथ घरों में आई धमक से घबराकर लोग बाहर निकल आए। घबराए हुए लोगरिश्तेदारों से फोन करके घटना के बारे में पूछते रहे लेकिन, कोई भी इसके बारे में नहीं बता सका। स्थानीय लोगों ने बताया रात 9:30 बजे अचानक जोरदार धमका हुआ, लेकिन आसमान पर कोई भी चमक देखने को नहीं मिली। एक हेलीकॉप्टर की आवाज जरूर सुनाई पड़ रही थी। पुलिस कंट्रोल रूम के भी फोन घनघनाने लगे। एसपी सिटी ज्ञानेंद्र सिंह का कहना है कि मामले की पड़ताल की जा रही है हालांकि पहले भी इस तरह का धमका सुनाई दिया था। उस दौरान छानबीन में सेना के अभ्यास की वजह से ऐसी आवाज के होने की बात सामने आई थी।

 

इसे भी पढ़ें….

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

TV actress Chahat’s house seized Tejasswi Prakash is dating Karan who is 9 …. Dhanashree’s song became a hit after divorce Know who is Ranya Rao who has been caught in gold smuggling Janhvi Kapoor ready to sizzle