बदायूं में प्रेमिका ने शारीरिक संबंध बनाने से मना किया युवक ने काट डाला अपना गुप्तांग, हालत गंभीर

In Badaun, the young man cut off his genitals after his girlfriend refused to have physical relations with him, his condition is critical

युवक को घायल अवस्था में बरेली एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बदायूं। यूपी के बदायूं जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया, यहां एक युवक ने अपना गुप्तांग धारदार हथियार से इसलिए काट डाला,क्योंकि उसकी प्रेमिका ने शारीरिक संबंध बनाने से इंकार कर दिया। युवक को घायल अवस्था में बरेली एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसकी हालत अभी खतरे में बताई जा रही है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार युवक लगातार अपनी प्रेमिका से शारीरिक संबंध बनाने के लिए जिद कर रहा था। वहीं प्रेमिका उसे यह सब शादी करने के बाद करने के लिए कह रही थी। आवेश में आकर युवक ने प्रेमिका के सामने अपना सामान काट ​डाला। खून अधिक बह जाने से उसकी हालत बिगड़ गई, उसे इलाज के लिए बरेली के एक अस्पताल में भर्ती करना। हालत में सुधार नहीं होने पर डॉक्टर ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। परिजनों ने युवक को बरेली के एक अस्पताल में भर्ती कराया है। वहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा

संबंध बनाने से इन्कार करने पर युवक प्रेमिका से इस कदर रूठा कि वह अब आगे ऐसा कभी न कर पाए इसलिए अपने गुप्तांग को ही काट डाला। उसकी कहानी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। एक यूजर ने लिया प्रेमिका को अच्छा घाव दिया, अब कभी उसे कहना ही नहीं पड़ेगा, एक ने लिखा जब सामान ही नहीं रहेगा तो प्रेमिका की क्या जरूरत।

इसे भी पढ़ें….

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

TV actress Chahat’s house seized Tejasswi Prakash is dating Karan who is 9 …. Dhanashree’s song became a hit after divorce Know who is Ranya Rao who has been caught in gold smuggling Janhvi Kapoor ready to sizzle