लखनऊ। डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष संदीप बडोला एक बार फिर उत्तर प्रदेश फार्मेसी काउंसिल के चेयरमैन बने है। विगत दिवस फार्मेसी काउंसिल के चुनाव में भारी मतों से उन्होंने जीत दर्ज की है। वहीं उपाध्यक्ष पद पर अखिल सिंह एवं रजिस्ट्रार पद पर प्रमोद कुमार त्रिपाठी निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं।
अखिल सिंह उपाध्यक्ष एवं रजिस्ट्रार बने प्रमोद त्रिपाठी
डीपीए के प्रदेश प्रवक्ता एसएम त्रिपाठी द्वारा इस बाबत दी गई जानकारी में बताया गया कि उत्तर प्रदेश फार्मेसी काउंसिल का चुनाव महानिदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं उत्तर प्रदेश की अध्यक्षता में स्वास्थ्य भवन लखनऊ में संपन्न हुआ। इसमें चेयरमैन पद पर एक बार फिर संदीप बडोला भारी मतों से निर्वाचित हुए। वहीं उपाध्यक्ष पद पर अखिल सिंह निर्विरोध निर्वाचित हुए एवं रजिस्ट्रार पद पर प्रमोद कुमार त्रिपाठी का निर्वाचन हुआ।
डीपीए के पदाधिकारियों ने दी बधाई
बताया कि इस मौके पर महानिदेशक डॉक्टर आर पी एस सुमन, डॉ रंजना खरे निदेशक पैरामेडिकल एवं डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन के प्रदेश महामंत्री राजेंद्र सिंह पटेल, प्रदेश उपाध्यक्ष उमेश मिश्रा ,संगठन मंत्री रविंद्र सिंह राणा, प्रदेश कोषाध्यक्ष अजय कुमार पाण्डेय, लखनऊ मंडल के मंडल अध्यक्ष सुशील त्रिपाठी,शंकर पटेल, शैलेंद्र राय, काउंसिल के सदस्य श्याम नरेश दुबे ,अजीत मिश्रा, डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन के मुरादाबाद मंडल के मंडलीय सचिव हेमंत चौधरी, शैलेंद्र सिंह आदि ने निर्वाचित चेयरमैन, उपाध्यक्ष एवं रजिस्टर को बधाई दी।
इसे भी पढ़ें…
- Unique love : कैंसर पीड़ित ने पहले पत्नी को मारी गोली फिर खुद को उड़ाया, सुसाइड नोट में लिखा अब आसमान में साथ रहेंगे
- बदायूं में प्रेमिका ने शारीरिक संबंध बनाने से मना किया युवक ने काट डाला अपना गुप्तांग, हालत गंभीर
- गुरुग्राम के बड़े हास्पिटल में वेंटिलेटर पर एयरहोस्टेस से घिनौनी हरकत, डॉक्टरी पेशे को किया बदनाम