अलीगढ़। बेटी की शादी के दस पहले पहले दामाद के साथ फरार हुई सपना उसके साथ कई जिलों में ठहरने के बाद नेपाल तक पहुंच गई। पुलिस जब दामाद के परिजनों और दोस्तों को उठाकर पूछताछ करने लगी तो मजबूर होकर दामाद के साथ वह बुधवार दोपहर दादों थाने पहुंच गई। बेटी का घर बसने से पहले दामाद के साथ आंखें चार करके फरार होने वाली सपना ने अपनी गलती न मानते हुए पति और बेटी पर ही आरोप लगाने लगी। महिला का कहना है कि पति उसे शराब पीकर मारता था। इसके अलावा जब भी वह दामाद से बातें करती थी, बेटी उसे भला बुरा कहती थी, इसलिए दोनों को सबक सीखने के लिए दामाद के साथ भाग गई , अब वह होने वाले दामाद को ही जीवन साथी बनाकर आगे का जीवन जीएगी। बता दें कि सास और दामाद की लवस्टोरी पिछले10 दिनों से सोशल मीडिया पर तहलका मचाए हुई है।
बता दें कि अलीगढ़ के मडराक थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली सपना के बेटी की शादी राहुल नामक युवक से तय हुई थी, 16 अप्रैल को बेटी की बरात आनी थी। दोनों परिवारों से शादी के कार्ड बंट गए थे। वह खुद बेटी के लिए कपड़े और जेवर खरीदकर लाई थी।इस बीच उसकी दिल दामाद से लग गया कि वह बेटी को दुल्हन बनाने की जगह खुद होने वाले दामाद को लेकर भाग गई। इसके बाद वह अलीगढ़ से बरेली के रास्ते पहले बिहार फिर नेपाल पहुंच गई। 6 से 16 अप्रैल तक दामाद के साथ मौज मारकर वह बुधवार दोपहर दादों पहुंची और दामाद से प्रेमी बने राहुल के साथ जीव बिताने की बात कह रही है। अब दादों पुलिस मडराक थाना पुलिस से संपर्क जुटा कर दोनों को उन्हें सौंप देगी।
पति पर लगाया पीटने का आरोप
सपना ने बताया आए दिन पति शराब पीकर पीटता था। उसका कहना है कि राहुल से बातचीत करते- करते उसकी नजदीकी बढ़ गई अब वह अपना जीवन राहुल के साथ ही बिताना है। उसने आरोप लगाया कि दामाद से बात करते देख बेटी भी उसे भला- बुरा कहती थी,पति भी गाली देता ,वहीं दामाद उससे प्रेम से बात करता था, इसलिए उसका दिल लग गया। प्रेमी राहुल ने बताया सपना अलीगढ़ से चलकर कासगंज पहुंची थी। जिसके बाद हम लोग बस से बरेली पहुंचे इसके बाद बिहार के मुजफ्फरपुर पहुंचे। दो दिन पहले वहां मोबाइल खोल कर देखा तो सोशल मीडिया पर हम लोगों के चर्चा हो रहे थे। इसी को देखते हुए हम लोग बस में सवार होकर मुजफ्फरपुर से दिल्ली पहुंच गए। दिल्ली से फिर यहां आ गए।
इसे भी पढ़ें….