मनोरंजन डेस्क : दर्शकों को बड़े पर्दे पर हंसा-हंसाकर मनोरंजन करने वाले बॉलीवुड के सबसे पॉपुलर एक्टर अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल अपनी सुपरहिट फिल्म फेरा फेरी के तीसरे पार्ट में फिर दर्शकों का मनोरंजन करने आ रहे है। फिल्म के डायरेक्टर प्रियदर्शन ने हेराफेरी तीन का अपने जन्मदिन पर एलान किया। ‘हेरा फेरी’ (Hera Pheri) एक ऐसी फिल्म है, जिसकी रिलीज को भले ही 25 साल पूरे हो चुके हैं, लेकिन इसकी फैन फॉलोइंग आज भी उतनी ही है। आज भी लोग ‘हेरा फेरी’ के डायलॉग्स को एन्जॉय करते हैं और मजाक में इसका इस्तेमाल भी करते हैं। ऐसे में इस फिल्म के तीसरे पार्ट को लेकर काफी समय से चर्चा चल रही है।
हेराफेरा 3 में फिर दर्शकों को हंसाने आ रहे अक्षय, सुनील और परेश रावल

इस फिल्म के तीसरे पार्ट को लेकर काफी समय से चर्चा चल रही है।
बॉलीवुड के दिग्गज डायरेक्टर और स्क्रीन राइटर प्रियदर्शन (Priyadarshan) का जन्मदिन है। इस खुशी के मौके पर उन्होंने एक बड़ा ऐलान कर दिया है। दरअसल, अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के साथ उनकी जोड़ी काफी मशहूर है। ये दोनों साथ में कई सुपरहिट फिल्में कर चुके हैं। ऐसे में आज अक्षय ने प्रियदर्शन को जन्मदिन की बधाई देने के लिए एक पोस्ट शेयर किया था। अपने X हैंडल से अक्षय ने पोस्ट शेयर करते हुए कहा, ‘हैप्पी बर्थडे प्रियन सर! किसी हॉन्टेड सेट पर, भूतों से घिरे हुए… रियल और अनपेड एक्सट्राज दोनों के साथ दिन बिताने से बेहतर जश्न मनाने का क्या तरीका हो सकता है? एक मेंटर और एकमात्र इंसान होने के लिए शुक्रिया, जो गड़बड़ी को एक मास्टरपीस की तरह बना सकता है। आपका दिन कम रीटेक से भरा हो। आपको एक शानदार साल की शुभकामनाएं!’ उनके इस स्पेशल मैसेज पर डायरेक्टर ने कुछ ऐसा कह दिया, जिसके बाद अक्षय के साथ-साथ फैंस भी खुशी से झूम उठे।
प्रियदर्शन ने लिखा, ‘आपकी शुभकामनाओं के लिए बहुत-बहुत शुक्रिया अक्षय। बदले में मैं आपको एक गिफ्ट देना चाहूंगा, मैं हेरा फेरी 3 करना चाहता हूं, क्या आप तैयार हैं अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी, परेश रावल?’ अब उनका ये ट्वीट तेजी से वायरल हो रहा है। इसे देखने के बाद फैंस में अलग ही एनर्जी आ गई है। अब ये तीनों क्या जवाब देते हैं? फैंस को बस उसी का इंतजार हो रहा है। अगर सब ठीक रहा तो जल्द ही बड़े पर्दे पर ‘हेरा फेरी 3’ देखने को मिलेगी।
इसे भी पढ़ें…