उन्नाव। भारतीय एकता और अखंडता के महापर्व 76वें गणतंत्र दिवस पर्व का आयोजन जनता दल (एस) जिला कार्यालय हाकिम टोला उन्नाव में बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष ओंकार सिंह ने ध्वजारोहण कर निशुल्क नेत्र शिविर का उद्घाटन किया। वही मीडिया से बात करते हुए कहाकि आज ही के दिन 76 वर्ष पहले भारत का संविधान 1950 में लागू हुआ था और संविधान लागू होने के बाद लगातार जो आज़ादी के पहले के सवाल थे।
और बाद में जो चुनौतियां है उनसे भी हम लोग डटकर के संगठित आंदोलन चलाने का काम करते है और जनता दल की जो नीतियां है वह आज़ादी के आंदोलन की नीतियां है और समाजवादी आंदोलन की नीतियां है और किसानों, गरीबो और मजदूरों की नीतियों को देखकर के संघर्ष करने का काम कर रहे है हम लोग यहां गड़तंत्र दिवस पर बधाइयां और शुभकामना देने का कार्यक्रम कर रहे है। वही उन्होंने निशुल्क नेत्र कैम्प पर बात करते हुए कहाकि पहले हम लोग कहते थे कि दवा, पढ़ाई मोती आज शिक्षा का बाज़ारीकरण हो गया है इलाज का बाजारीकरण हो गया है आज जो जनता दल उन्नाव की तरफ से जो निशुल्क नेत्र कैम्प लगा है इसके लिए हम प्रदेश उपाध्यक्ष डिअर खान का आभार व्यक्त करते हैं।
वही प्रदेश उपाध्यक्ष डिअर खान ने कहाकि हमारे देश के वीर अमर शहीद सपूतो ने जो शहादत दी है उस शहादत को हम निरर्थक नही होने देना है और पूरे भारतवर्ष को एकता और समृद्धि का संकल्प लेना है। इसी के साथ उन्होंने गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी। गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर मंजू वर्मा, रजनी सिंह, बरकत अली, बासित, मनोज यादव, कंचन वर्मा, मौनी बाबा, हितेष, कंचन तिवारी, सुनील तिवारी आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
इसे भी पढ़ें…