पति के बीमार होने पर बनाए दो आशिक, विरोध करने पर दोनों के साथ मिलकर ​मार डाला

murder of husband

पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया।

अमरोहा। यूपी के अमरोहा जिले में एक महिला ने पति से जिस्मानी ख्वाहिश नहीं पूरी होने पर दो युवकों से प्रेम संबंध बनाकर अपनी जिस्मानी जरूरतों को पूरा करने लगी। जब इसकी जानकारी पति को हुई तो उसने उसे करने से मना किया तो महिला को इतना नागवार गुजरा कि उसने दोनों प्रेमियों के साथ मिलकर पति की हत्या करके शव को सड़क के किनारे फेंक आई। पुलिस ने शक के आधार पर महिला से पूछताछ शुरू की तो धीरे— धीरे यह राज खुल गया, इसके बाद पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया।

दोनों प्रेमियों का घर आना जाना था

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, अमरोहा हसनपुर क्षेत्र में करीब 11 दिन पहले सड़क किनारे जगदीश का शव मिला था। पुलिस का दावा है कि पत्नी ने ही दो प्रेमियों के साथ मिलकर पति की मारपीटकर हत्या कर दी थी। पति अवैध संबंधों में बाधक बन रहा था। तीनों शव को सड़क किनारे फेंककर फरार हो गए थे। पुलिस ने पत्नी समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा किया है। कोतवाली क्षेत्र के गांव करनपुर माफी के नजदीक 11 जनवरी की सुबह को मजदूर जगदीश(36) पुत्र चरन सिंह निवासी गांव खेतापुर थाना नौगावां सादात का शव मिला था। शरीर पर चोट का कोई निशान नहीं था। हालांकि पुलिस ने पोस्टमार्टम कराया तो पसली टूटी हुई थी। ?

दवा के बहाने ले जाकर मार डाला

सीओ दीप कुमार पंत ने बताया कि मृतक की पत्नी के रिहान और शाहनवाज निवासी पंजू सराय नौगावां सादात के साथ अवैध संबंध थे। दोनों का मृतक के घर पर आना-जाना था। जिसकी वजह से जगदीश नाराज रहता था। महिला ने पुलिस को बताया कि पति बीमार रहता था। 11 जनवरी की सुबह करीब चार बजे पति को हसनपुर में प्राइवेट डाक्टर से दवाई दिलाने के बहाने से कार में सवार होकर आए थे। कार में महिला के दोनों प्रेमी भी सवार थे। बताते हैं कि कार में ही जगदीश के साथ मारपीट की गई थी। जिसमें उसकी पसली टूट गई थी। शरीर के भीतर रक्त बहने की वजह से उसकी मौत हो गई। तीनों आरोपियों ने वारदात को अंजाम देने की बात स्वीकार की है।

इसे भी पढ़ें….

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Benefits of eating raw garlic Launch of Rasha from Azad ठंड में सर्दी -खांसी से बचाता है संतरा आंवला एक फायदे अनेक Ginger tea protects from cold