तीन बच्चों की मां को कुंवारे से हुआ प्यार, पति को रास्ते से हटाने रची ऐसी साजिश, पुलिस भी हैरान

Murder of young man

साजिश के तहत विनोद ने फोन कर नए साल की पार्टी के बहाने रामकृष्ण को बुलाया।

चित्रकूट। यूपी के चित्रकूट जिले से एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक तीन बच्चों की मां ने कुंवारे युवक के लिए अपने पति को मरवा डाला। हत्या को आत्महत्या दिखाने के लिए आरोपी ने पहले उसके साथ रेलवे ट्रैक पर शराब पी, इसके बाद पत्थर मारकर हत्या कर दी। प्रेमिका को हत्या का सबूत दिखाने के लिए वीडियो कॉल करके ट्रेन से कटते हुए दिखाया और फिर से वहां से नौ दो ग्यारह हो गया। इस कहानी से पुलिस ने बुधवार को पर्दा उठाया तो हैरान हो गया।

सात दिन पहले पटरी से मिला था शव

बता दे कि एक जनवरी की रात भरतकूप थाना क्षेत्र के पतौडा रेल लाइन पर एक युवक का शव मिला था। दो स्थान से शव कटा होने पर प्रथम दृष्टया खुदकुशी माना गया, उसकी शिनाख्त बांदा जिले के बिसंडा थाना क्षेत्र के चौसड़ निवासी रामकृष्ण के रूप में हुई। पिता रामरतन ने भरतकूप थाने में तहरीर दी कि बहू सुनैना और उसके प्रेमी उदयपुर नकटा हड़हा निवासी विनोद यादव ने हत्या की है। जांच के बाद पुलिस ने पत्नी और प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है। इनके कब्जे से तीन मोबाइल, हत्या में प्रयुक्त पत्थर और बाइक बरामद की है।

पिता को बहू पर हो गया था शक

बुधवार को अपर एसपी चक्रपाणि त्रिपाठी ने बताया कि एसओजी व थाना पुलिस टीम ने जांच के दौरान पाया कि हत्या कर शव फेंका है। मंगलवार की देर शाम को बाइक से रसिन बांध की ओर जाते समय पुलिस टीम ने शक होने पर विनोद को पकड़ लिया। बिना नंबर की बाइक व तीन मोबाइल बरामद हुए। इनमें एक मोबाइल मृतक रामकृष्ण का था।पुलिस ने बताया कि सुनैना के पति रामकृष्ण की जड़ी बूटी की दुकान है। घर के बगल में विनोद का आना जाना था। रामकृष्ण से भी विनोद की परिचय थी।

सुनैना और विनोद में प्रेम हो गया। साजिश के तहत विनोद ने फोन कर नए साल की पार्टी के बहाने रामकृष्ण को बुलाया।भरतकूप के पतौडा रेल पटरी किनारे बैठकर शराब पी। इसके बाद रामकृष्ण के सिर में विनोद ने पत्थर से प्रहार कर मार दिया। लगभग 40 मीटर घसीटकर शव रेल पटरी रखकर भाग निकला। पुलिस ने पत्नी और प्रेमी को पकड़ लिया है।रामकृष्ण की पत्नी सुनैना तीन बच्चों की मां है। बडा बेटा 17 साल,दूसरा 14 साल का है। दोनों बेटे दूसरे प्रदेश मजदूरी करते हैं। हत्यारोपी विनोद शादीशुदा नहीं है।

इसे भी पढ़ें…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

आंवला एक फायदे अनेक Ginger tea protects from cold Struggle is necessary to survive Hina