शाहजहांपुर। यूपी के शाहजहांपुर से रिश्तों के कत्ल की खबर ने सबकों हैरान कर दिया, यहां एक युवक ने रात तीन बजे पत्नी को उसके प्रेमी के साथ आपत्तिजनक हालत में देख लिया तो महिला ने प्रेमी के साथ मिलकर उसे ईंट से कूंचकर मार डाला, इस दौरान पांच वर्षीय बेटा जाग गया तो उसे डांट कर सुला दिया है, हालांकि वह रजाई के भीतर से मां की करतूत देखता रहा है। सुबह पुलिस के सामने मां का सारा काला चिट्ठा खोल दिया, जिसे पुलिस ने तुरंत हिरासत में ले लिया, पूछताछ के बाद उसके प्रेमी को भी दबोच लिया।
अम्मी ने मुझे डांटकर सुलाया
पांच वर्षीय बच्चे ने बताया कि शोरगुल सुनकर वह जागा तो देखा उसकी अम्मी एक रिश्तेदार के साथ मिलकर उसके अब्बू को मार रहे थे, उसने रोका तो उसे डांटकर सुला दिए। इसके बाद अम्मी ने खून लगी रजाई और बिस्तर को बक्से में रख दिया और अब्बू को बाहर लाकर फेंक दिया और उनके उपर ईंट गिरा दी।यह बातें जब पांच साल के बच्चे ने पुलिस को बताया तो वहां हर मौजूद हर कोई हैरान रह गया। इसके बाद पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया और कुछ देर बाद उसके प्रेमी को भी एक फार्म हाउस से गिरफ्तार कर लिया।
शव ईंटों के ढेर के पास पड़ा था
खुटार थाना क्षेत्र का रहने वाला युवक मजदूरी करके पत्नी और तीन बेटों का पालन पोषण करता था। दोनों बड़े बेटे दिल्ली में मजदूरी करते हैं। दोनों दो दिन पहले ही काम करने के लिए दिल्ली चले गए थे। सबसे बड़े बेटे का निकाह गांव की ही एक युवती से हुआ है। पति के दिल्ली जाने के बाद उसकी पत्नी भी मायके चली गई थी। शुक्रवार रात घर में पति, पत्नी और उनका पांच वर्षीय पुत्र ही थे। शनिवार तड़के महिला के रोने की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे तो युवक का शव घर के बाहर ईंटों के ढेर के पास पड़ा था। महिला ने बताया, ईंट सिर पर गिरने से पति की मौत हो गई है।पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की। इस दौरान मृतक के बेटे ने अपनी बुआ को बताया कि अब्बू की हत्या भाभी के भाई और अम्मी ने ईंटें मारकर की है।
दो माह से चल रहा था प्रेम प्रसंग
थाना प्रभारी राजेंद्र कुमार ने बताया कि महिला ने पूछताछ में स्वीकार किया है कि उसका रिश्तेदार से दो माह से प्रेम प्रसंग चल रहा था। शुक्रवार रात ढाई बजे उसने प्रेमी को घर बुलाया था। रात तीन बजे पास में ही चारपाई पर सो रहे पति की आंख खुल गई और उसने दोनों को आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया।विरोध किया तो दोनों ने मिलकर पति की हत्या कर दी। शव को घर के बाहर डाल दिया था। पुलिस महिला और उसके प्रेमी से अभी पूछताछ कर रही है।
इसे भी पढ़ें….